2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगमकर्मियों ने सरेराह महिलाओं पर बरसाए डंडे, भोपाल पहुंचा VIRAL VIDEO तो दो सुपरवाइजर निलंबित

- सडक़ पर लग रहे थे ठेले हटाने के दौरान हुआ विवाद- नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों ने लिया संज्ञान - निगम कर्मचारी हुए लामबंद

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 22, 2019

निगमकर्मियों ने सरेराह महिलाओं पर बरसाए डंडे, भोपाल पहुंचा VIRAL VIDEO तो दो सुपरवाइजर निलंबित

निगमकर्मियों ने सरेराह महिलाओं पर बरसाए डंडे, भोपाल पहुंचा VIRAL VIDEO तो दो सुपरवाइजर निलंबित

इंदौर. एमआर-10 स्थित चंद्रगुप्त चौराहे पर सब्जी के ठेलों के कारण यातायात बाधित होने की शिकायत के बाद नगर निगम की टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन यहां ठेले हटाने के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पहले पत्थर चले बाद में नगर निगम के अमले ने बचाव के लिए मारपीट तक की। इस दौरान महिलाओं के साथ भी मारपीट करने के चलते दो निगम कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

चंद्रगुप्त चौराहे के पास लग रहे इन सब्जी के ठेलों को लेकर पार्षद ने शिकायत की थी। जिसके बाद मंगलवार शाम को नगर निगम की रिमूवल टीम यहां पर कार्रवाई करने गई थी। निगम के अमले ने जब ठेले को हटाना शुरू किया तो दुकान मालिक ने विवाद शुरू कर दिया। कुछ ही देर में उसके समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं और अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए। इसी बीच यहां पर पथराव भी शुरू हो गया, जिसके चलते यहां ठेले हटाने गई टीम और दुकानदारों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

निगम के अमले में मौजूद कर्मचारियों ने इस दौरान महिलाओं के साथ भी मारपीट की। इस घटना का वीडियो भोपाल में नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों को कुछ लोगों ने भेज दिया था। जिसके बाद भोपाल से ही वरिष्ठ अफसरों ने ये वीडियो नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह को भेजते हुए उनसे जवाब-तलब किया था। साथ ही इस घटना में जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए थे।

भोपाल से निर्देश आते ही दो निलंबित

भोपाल से आए निर्देशों के चलते तुरंत ही निगमायुक्त ने रिमूवल विभाग के दो सुपरवाइजर्स अनिल शर्मा और दिनेश जूनवाल को निलंबित कर दिया और इसकी सूचना भोपाल भेज दी। वहीं निलंबन की जानकारी जैसे ही रिमूवल विभाग के अफसरों को लगी उन्होने भी अपना पक्ष रखते हुए निगमायुक्त को बताया कि कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने पत्थर चलाना शुरू कर दिए थे, जिसके चलते टीम के सदस्य उन्हें रोक रहे थे, लेकिन वो नहीं मान रही थी। वीडियो में नगर निगम के कर्मचारियों को पीटते हुए दिख रहे थे। हालांकि निगमायुक्त ने महिलाओं पर हाथ उठाने को गलत माना है।

- घटना के समय जो भी परिस्थिति रही हो वो जांच का विषय हो सकता है, लेकिन महिलाओं के साथ मारपीट गलत है। इसके चलते निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं नगर निगम की टीम के साथ जिन लोगों ने मारपीट की है, हम उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।

- आशीष सिंह, निगमायुक्त