
donation boxes
इंदौर/उज्जैन। करीब पंद्रह दिन पहले खुली मंगलनाथ मंदिर की दानपेटियां फिर भेंट राशि से भर गई हैं। पेटियों में राशि डालने वाले छेद से नोट बाहर आने लगे हैं। कुछ पेटियों के छेद पर ट्रांसपरेंट टेप लगाकर सुरक्षा के लिहाज से बंद किया गया, वहीं कुछ के खुले होने से नोट बाहर निकल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पहले यहां की दान पेटियां हर महीने खुलती थी, लेकिन महाकाल लोक के बाद से मंगलनाथ मंदिर में श्रृद्धालुओं की संख्या बढ़ी तो भेंट राशि में वृद्धि हुई है। इसके चलते दानपेटियों को अब पंद्रह दिन में खोला जा रहा है। मंदिर प्रशासक केके पाठक ने बताया कि करीब पंद्रह दिन पहले मंदिर की दान पेटियां खोली थीं, जिनमें से आगे वाली पेटियां फिर से भर गई हैं। मंदिर परिसर में कुल 5 दान पेटियां हैं, जिनमें से दो आगे, दो पीछे की ओर तथा एक दान पेटी कौने में लगी है।
मंदिर अध्यक्ष एसडीएम डॉ. कल्याणी पांडे ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे से दान पेटियां भर जाने पर 15 दिन में खोलने का निर्णय लिया था। यदि अब पंद्रह दिन में भी भरने लगी हैं तो आवश्यकतानुसार इससे पहले भी खोलने के आदेश जारी कर देंगे।
सुरक्षा में सिर्फ एक कांस्टेबल
मंगलनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थी ने कहा कि दान पेटियां लबालब भर गई हैं। दानपेटियों के भर जाने की सूचना प्रशासक को दे दी गई है। सुरक्षाकर्मी के बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि एक पुलिस कांस्टेबल मंदिर की सुरक्षा के लिए रात्रि में ड्यूटी देता है। उसका कहना है कि दानपेटियों से कोई राशि न निकाल ले इसके लिए ट्रांसपरंट टेप चिपका दी है। मेरे पास सुरक्षा के लिए डंडे के सिवा कोई हथियार नहीं है। हाल ही में गढ़कालिका में दानपेटी से रुपयों की चोरी के बाद सतर्क रहता हूं, कहीं कोई घटना न घट जाए।
Published on:
30 Apr 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
