5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : सक्रिय न रहने वाले शहर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को नोटिस

इंदौर के प्रभारी ने 7 दिन में मांगा जवाब और 3 महीने के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड, शहर में 137 नेताओं को पदमुक्त करने के बाद अब निर्वाचित पदाधिकारियों पर लटकी तलवार

2 min read
Google source verification
Indore News : सक्रिय न रहने वाले शहर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को नोटिस

Indore News : सक्रिय न रहने वाले शहर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को नोटिस

इंदौर. शहर युवा कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सक्रिय न रहने और संगठन गतिविधियों को न चलाने पर यह नोटिस इंदौर शहर के प्रभारी ने दिया है। साथ ही 7 दिन में जवाब और पिछले 3 महीने में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है। अगर जवाब संतोषप्रद नहीं हुआ तो नोटिस पाने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। इसके चलते शहर के 137 नेताओं को पद मुक्त करने के बाद अब निर्वाचित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही हैं।

युवा कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव हुए। इसमें शहर अध्यक्ष रमीज खान के साथ विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव को चुना गया। इन निर्वाचित पदाधिकारियों के अलावा युवा कांग्रेस में 137 पदाधिकारियों की सीधी नियुक्ति की गई, लेकिन इन पदाधिकारियों के ज्यादा सक्रिय न रहने पर सभी को पद मुक्त कर दिया गया। अब निर्वाचित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, क्योंकि यह पदाधिकारी न तो ज्यादा सक्रिय हैं और न ही संगठन की गतिविधियों को सही ढंग से चला रहे हैं।

इसलिए युवा कांग्रेस के इंदौर शहर प्रभारी अंकित पाठक ने शहर अध्यक्ष रमीज खान को छोडक़र कार्यकारी अध्यक्ष, विधासनभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव, आईटी सेल, ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को कल कारण बताओ नोटिस दिया है। इसमें पिछले 3 महीने में संगठन के प्रति किए गए कार्य का रिपोर्ट कार्ड और 7 दिन में नोटिस का जवाब मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर निर्वाचित पदाधिकारियों के खिलाफ पद मुक्त करने की कार्रवाई हो सकती है। इंदौर शहर के प्रभारी पाठक ने कारण बताओ नोटिस की प्रतिलिपि प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया, इंदौर जोन के प्रभारी अजीत ङ्क्षसह और शहर अध्यक्ष रमीज खान को भेजी है।

इसलिए दिया नोटिस

विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन को मजबूत करने के लिए मप्र युवा कांग्रेस ने विभिन्न कार्यक्रम करने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी, लेकिन कार्यक्रमों को लेकर शहर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज्यादा सक्रियता नहीं दिखाई। शहर में न तो यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो अभियान सही ढंग से चला और न ही युवा परिवर्तन यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले आंदोलन में भी शामिल नहीं हुए। कांग्रेस की 5 गारंटी योजना को घर-घर तक पहुंचाने के लिए चल रहे अभियान में भी सक्रियता नहीं निभा रहे हैं। इसलिए शहर युवा कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारियों को इंदौर शहर के प्रभारी पाठक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, क्योंकि अभियान और कार्यक्रमों को लेकर भोपाल व दिल्ली से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। नोटिस मिलने के बाद युवा कांग्रेस के बाद कुछ पदाधिकारियों ने विरोध का बिगुल भी
बजा दिया है।

इनको दिया नोटिस

सक्रिय न रहने और संगठन गतिविधियों को न चलाने पर शहर युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष स्वप्निल कांबले, एक नंबर विधानसभा के अध्यक्ष विशाल अनिकेत परिहार, दो नंबर के अध्यक्ष नितिन पांचाल, तीन नंबर के अध्यक्ष अनमोल ढोली, चार नंबर के अध्यक्ष आतिश बिंजवा और पांच नंबर के अध्यक्ष अंकित दुबे को नोटिस दिया गया है। इनके साथ ही शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सावेज खान, पूजा अवस्थी, निखिल वर्मा, महासचिव मिथुन यादव, शांतनु लहिया, जुनेद अली, सौरभ शर्मा, भरत भूषण और आनंद वाघ को भी नोटिस दिया गया है। यह सभी पदाधिकारी निर्वाचित हैं।