
smoking
इंदौर। स्टूडेंट्स को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस की पाठशाला जारी है। एक बार फिर पुलिस अधिकारी शहर के एजुकेशन हब में पहुंचे और छात्र-छात्राओं को नसीहत दी। अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ की या खुले में सिगरेट के छल्ले बनाए तो उनके साथ दुकान संचालक पर भी कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने युवाओं को बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने के लिए करीब आधा घंटे मोटिवेट किया।
बीते दिन रात भंवरकुआं क्षेत्र के हेलो पाइंट पर एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे व टीआइ शशिकांत चौरसिया पुलिस बल के साथ छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे। सड़क पर लाउडस्पीकर से करीब 150 युवाओं से संवाद किया। उनसे कहा कि सिगरेट पीने से शरीर खराब होता है। एक सिगरेट व्यक्ति की उम्र 7 मिनट कम करती है। लंग्स में टार जम जाता है। लंग्स रिप्लेसमेंट का खर्च 50 लाख आता है। जीवन संवारने के लिए अच्छी आदतों का अनुसरण करें, मानसिक ऊर्जा बचाएं, वाइटल कैपेसिटी बढ़ाने के लिए नशे से दूर रहें और सुबह प्राणायाम करें।
अपराध से देशभर में नाम हो जाएगा दर्ज
अफसरों ने कहा, मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करना है तो अपराध से दूर रहें। यदि कोई अपराध करेगा तो उसका नाम देशभर की पुलिस के सीसीटीएनएस सिस्टम में दर्ज हो जाएगा। जब कोई कंपनी में जॉब के लिए जाएगा तो कंपनी उसका चरित्र सत्यापन करेगी। उस वक्त पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम आएगा। ऐसे में वह नौकरी से वंचित हो जाएगा।
मॉडल कोड के बारे में समझाया
डॉ. चौबे ने बताया, क्षेत्र में मॉडल कोड के बारे में शिक्षण संस्थानों, हॉस्टल-आवास और दुकान संचालकों को बताया गया। यदि उनके सामने अपराध होगा तो वे पुलिस को समय पर सूचना देंगे। दुकानों पर नशाखोरी नहीं करने देंगे।
Published on:
15 Nov 2022 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
