23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्लाइट से भेज सकेंगे फूल और सब्जियां

इसका फायदा उन किसानों को होगा जो दूध-डेयरी, फल और सब्जी दूर दराज के शहरों में भेजना चाहते हैं.....

2 min read
Google source verification
farmer.png

flight

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एयरपोर्ट से लगातार नए शहर जुड़ते जा रहे हैं। रविवार को तीन ऐसे और शहर शामिल हुए जो धर्म, पर्यटन और व्यापार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन शहरों के लिए निजी एयरलाइंस इंडिगो ने सीधी उड़ानें शुरू की। देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअली शामिल होते हुए नई उड़ानों को हरी झंडी दिखाई।

किसानों को होगा फायदा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में शुरू हुई कृषि उड़ान योजना 2.0 की जानकारी दी। वे इंदौर एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए उड़ान शुरू होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। सिंधिया ने बताया, उड़ान 2.0 का सीधा फायदा किसानों को होगा।

मालूम हो, इस योजना की घोषणा 2020-21 के बजट में की गई थी। सिंधिया ने कहा, यह योजना 8 अलग-अलग मंत्रालयों के सहयोग से संचालित होगी, जिसमें कृषि, पर्यटन, पशु पालन, वाणिज्य, डेरी, उत्तर-पूर्वी राज्य मंत्रालय शामिल हैं। इसका फायदा उन किसानों को होगा जो दूध-डेयरी, फल और सब्जी दूर दराज के शहरों में भेजना चाहते हैं।

महानगरों से जुड़ चुका है शहर

वर्चुअली कार्यक्रम पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, अब इंदौर 23 महानगरों से जुड़ चुका है। प्रदेश की सबसे बड़ी आर्थिक इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए उड़ान सेवा शुरू हुई है। सांसद लालवानी ने एयरपोर्ट पर मल्टी लेवल पार्किंग बनवाने की जरूरत बताई। इस दौरान इंडिगो के चीफ स्ट्रेटेजी एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार, प्रभारी डायरेक्टर प्रबोध शर्मा, टाई (एमपीसीजी) के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन, सामाजिक कार्यकर्ता जनक पलटा मगलिगिन आदि मौजूद थे।

राष्ट्र के ह्रदयस्थल में बसा है शहर

सिंधिया ने कहा कि इंदौर अब मिनी मुंबई नहीं, बल्कि मिनी इंडिया बन चुका है। इंदौर राष्ट्र के ह्रदयस्थल में बसा है। आधुनिकता और परंपरा का यहां अनूठा समागम है। इंदौर एयरपोर्ट पर नया इनलैंड बैगेज सिस्टम लगेगा और मार्च तक नए एयरोब्रिज शुरू हो जाएंगे। अभी यहां 40 लाख यात्रियों की क्षमता है। सिंधिया ने कहा, एयरपोर्ट के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री से 2 हजार एकड़ जमीन की मांग की गई है। पेरिशेबल कार्गो के लिए भी जल्द नया टर्मिनल स्थापित करने जा रहे हैं