
अब देश-दुनिया के लोग भी कर सकेंगे खजराना गणेश के लाइव दर्शन, इस दिन से होगी शुरुआत
इंदौर. प्राचीन खजराना गणेश के दर्शन अब देश-विदेश में कहीं भी भक्त कर सकेंगे। यू ट्यूब पर भी लाइव भक्तों को दर्शन होंगे। यह व्यवस्था शुक्रवार से शुरू हो गई है। खजराना गणेश मंदिर की प्रबंध समिति के द्वारा पिछले महीने आयोजित की गई बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया कि देश के अन्य बड़े प्रमुख धर्मस्थलों की तरह खजराना गणेश मंदिर के दर्शन को भी लाइव किया जाए।
इसके बाद से ही इस दिशा में मंदिर प्रबंध समिति काम करना शुरू कर दिया था। इसके लिए तकनीकि विशेषज्ञों की मदद ली गई। अब यह व्यवस्था शुरू हो गई है और विश्व में कहीं से भी भक्त ऑनलाइन के माध्यम से अपनी श्रद्धा और आस्था के प्रतीक खजराना के श्री सिद्धि विनायक गणेश जी के लाइव दर्शन कर सकेगा। इस व्यवस्था को यू ट्यूब के माध्यम से आकार दिया गया है। इस व्यवस्था के शुरू किए जाने से पूर्व अधिकारियों ने इसका टेस्टिंग भी किया था। जिसमें देखा गया कि तकनीकि परेशानी नहीं आ रही है तो लाइव किया गया।
इंदौर का पहला मंदिर
इस तरह अब खजराना का गणेश मंदिर इंदौर का पहला ऐसा मंदिर हो गया है जहां के दर्शन लाइव होना शुरू हो गए हैं । हालांकि पूर्व भी में भी लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन तकनीकी परेशानियों के चलते बीच में बंद कर दिया गया था।
Published on:
30 Mar 2019 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
