
अब इंदौर में रोज होगा रतजगा, रात में भी मिलेगी सिटी बस
छप्पन दुकान, सराफा चौपाटी, राजबाड़ा पर फैसला अगले चरण में
बीआरटीएस व 6 रूट पर प्रत्येक 30 मिनट में मिलेगी बस
इंदौर. शहर आज से 24 घंटे गतिमान रहने वाला शहर बन जाएगा। इस बदलाव के बाद राजीव गांधी चौराहे से देवास नाका तक रात्रिकालीन रौनक रहेगी। शॉपिंग मॉल-होटलों में देर रात तक चहल-पहल रहेगी। प्रशासन ने वादा किया है कि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही एमजी रोड, सराफा चौपाटी व छप्पन बाजार को भी पूरी रात खोलेंगे। बीआरटीएस के साथ 6 प्रमुख रूट पर सिटी बसें चलेंगी।
जनवरी में स्टार्टअप कॉन्क्लेव के दौरान उद्यमियों की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा बुधवार को पूरी कर दी गई। इसके लिए सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित सभी प्रयासरत थे। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में पूरी व्यवस्था संचालन की बात कही है। पुलिस विभाग सुरक्षा के इंतजाम करेगा। बीआरटीएस के खुलने से राजीव गांधी चौराहा, भंवरकुआं, नवलखा, छावनी, एमवायएच, गीताभवन, पलासिया, एलआइजी, एमआर-9, विजय नगर, सत्यसाईं चौराहा, स्कीम 54 और निरंजनपुर चौराहा तक एबी रोड दिन की तरह ही गतिमान रहेगा।
सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य
सभी संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य रहेंगे। इनकी लाइव रिकॉर्डिंग की सतत निगरानी होगी। पुलिस के मांगने पर रिकॉर्डिंग उपलब्ध करानी होगी। कैमरों की रिकॉर्डिंग 30 दिन तक रखनी होगी। यह लिखना होगा कि आप कैमरे की निगरानी में हैं।
पलासिया व एआइसीटीएसएल में होगी निगरानी
कॉरिडोर में नंबर प्लेट एवं चेहरे चिन्हित करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर ऑटो नंबर प्लेट रीडर, अत्याधुनिक कैमरे के साथ-साथ पैन टिल्ट जूम तथा सामान्य कैमरे लगा रहे हैं। इसके लिए राशि सीएसआर फंड से मिलेगी। इन कैमरों की कनेक्टिविटी एआइसीटीएसएल कमांड सेंटर व पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम में दी जाएगी।
महिला सुरक्षा का रखना होगा ध्यान
महिलाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियोजक को व्यवस्था करनी होगी। इसमें उन्हें कार्य स्थल से लाने-ले जाने, टेलीफोन/मोबाइल व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा आदि के इंतजाम का ब्योरा श्रम विभाग को देना होगा।
इन स्थानों के लिए मिलेगा लोक परिवहन
एआइसीटीएसएल प्रत्येक 30 मिनट में लोक परिवहन सेवा उपलब्ध कराएगी। आइटीएमएस कंट्रोल रूम के माध्यम से रात्रि में लोक परिवहन सेवा की मॉनीटरिंग एवं कंट्रोलिंग की जाएगी। संपूर्ण मार्ग पर पुलिस बल भी रहेगा। निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहा तक आइबस मिलेगी।
इन रूट पर सिटी बस
- आर-17 - सुखलिया से मालवीय पेट्रोल पंप, बापट, सुखलिया, विजय नगर होते हुए
- एम - 15 - परदेशीपुरा से खजराना चौराहा वाया रिंग रोड
- आर- 9 - राजबाड़ा से बंगाली चौराहा वाया रीगल
- एम - 29 - राजबाड़ा से पिपल्याहाना वाया सरवटे, दवा बाजार
- एम - 22 - रेलवे स्टेशन से तीन इमली
- एम - 6 - राजबाड़ा से भंवरकुआं वाया कलेक्टोरेट
Published on:
15 Sept 2022 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
