22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Like Subscribe का जुनून पड़ेगा भारी, इन लोगों के पीछे हाथ धोकर पड़ी पुलिस

सोशल मीडिया पर लाइक और सब्सक्राइब बढ़ाने के चक्कर में बढ़ी दो भाइयों की मुसीबत। कर दिया ऐसा कांड कि पुलिस पड़ गई पीछे।

less than 1 minute read
Google source verification
news

Like & Subscribe का जुनून पड़ेगा भारी, इन लोगों के पीछे हाथ धोकर पड़ी पुलिस

सोशल मीडिया के इस दौर में एक बड़ी आबादी लाइक और सब्सक्राइब की दौड़ बढ़ती जा रही है। लेकिन, इसी लाइक और सब्सक्राइब की होड़ में आगे जाने के लिए लोग कई बार ऐसे काम कर जाते हैं कि वो उन्हीं के लिए मुसीबत का कारण बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर लाइक और सब्सक्राइब बढ़ाने के लिए धारदार हथियार के साथ वीडियो अपलोड करने वाले दो भाइयों पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपियों से पूछताछ शुरु कर दी गई है।

आपको बता दें कि ये मामला शहर के जूनी इंदौर थाना इलाके में रहने वाले दो भाइयों से जुड़ा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने लाइक्स बढ़ाने के चक्कर में कुछ नया दिखाने के चलते अपने घर के कमरे में धारदार तलवार लहराते हुए एक वीडियो बनवाया था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। वायरल हुआ वीडियो साइबर क्राइम के जरिए क्राइम ब्रांच को मिला। पूरे मामले में क्राइम ब्रांच ने दोनों भाइयों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- दोस्त को थाने बुलाकर सरकारी रायफल से फोटो खिचाना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, लगे गंभीर आरोप


पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस वीडियो को सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक और सब्सक्राइब बढ़ाने के उद्देश्य से पोस्ट किया था। वहीं, पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है कि वे तलवार कहां से लेकर आए थे ? फिलहाल पुलिस तलवार बेचने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई करने की बात कह रही है।