17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काउंसलिंग से बाहर हुए ओल्ड जीडीसी के 5 कोर्स

ओल्ड जीडीसी मामला : तकनीकी गड़बड़ी कोर्स दूसरे राउंड में जुडऩे की उम्मीद

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jun 18, 2019

indore

काउंसलिंग से बाहर हुए ओल्ड जीडीसी के 5 कोर्स

इंदौर. प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन के लिए शुरू हुई ऑनलाइन काउंसलिंग के शुरुआती दौर में ही गड़बडिय़ां सामने आने लगी हैं। एक मामला शहर के ओल्ड गल्र्स डिग्री कॉलेज का है। कॉलेज में संचालित होने वाले पांच कोर्स काउंसलिंग से बाहर कर दिए गए हैं। अधिकारी इसे तकनीकी गड़बड़ी बता दूसरे राउंड में शामिल करने की बात कह रहे हैं।

must read : कोई भी फॉर्म भरने से पहले पढ़े ये खबर, आपका डाटा खरीदने वालों की लगी है लाइन

काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद पसंद के कॉलेज और कोर्स की चॉइस फिलिंग करना होती है। छात्राओं ने ओल्ड जीडीसी कॉलेज के बीएससी कोर्स को चुनने की कोशिश की तो इसके साथ पांच कोर्स सूची में नजर नहीं आए। सेल्फ फाइनेंस से संचालित इन पांचों कोर्स की अच्छी मांग है। आधी से ज्यादा सीटें पहले राउंड में ही भर जाती है। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को जब ये कोर्स काउंसलिंग में शामिल नहीं होने की जानकारी दी तो प्रबंधन उन्हें गोल-मोल जवाब देता रहा। बाद में पड़ताल की गई तो छात्राओं की शिकायत सही पाई गई। ये कोर्स बीएससी इन बायोकैमिस्ट्री-बॉटनी, बीएससी जूलॉजी, बीएससी फार्मा, बीएससी कम्प्यूटर साइंस और होम साइंस के हैं। पहले राउंड में इन कोर्स की चॉइस फिलिंग नहीं कर पाने से मजबूरी में कई छात्राओं ने अन्य कॉलेज या कोर्स चुन लिए हैं। प्राचार्य डॉ.सुमित्रा वास्केल के अनुसार तकनीकी गड़बड़ी से कुछ कोर्स शामिल नहीं हो पाए। उच्च शिक्षा विभाग को बता दिया है। उम्मीद है कि दूसरे राउंड में कोर्स जुड़ जाएंगे।