
Heavy Rise in Flexi Tickets Price of Flights in Festive Season
इंदौर. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है, हर दिन कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हजारों में आ रही है, ऐसे में इंदौर से चलने वाली कई उड़ाने भी रद्द करनी पड़ रही है, क्योंकि यात्रियों की संख्या में भी भारी कमी आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी इंदौर से जाने वाली करीब १६ उड़ाने रद्द कर दी गई, वहीं जनवरी माह में अब तक करीब 117 उड़ाने कैंसिल की गई है। जिसका मुख्य कारण यात्रियों की संख्या में कमी आना है, कोरोना महामारी के चलते फिलहाल अधिकतर लोग यात्रा करने से बच रहे हैं।
पांच दर्जन से अधिक उड़ाने इंदौर से
इंदौर से हर दिन पांच दर्जन से अधिक उड़ाने करीब 22 शहरों के लिए निकलती है, लेकिन पिछले 15-20 दिनों से उन पर ग्रहण लग गया है, हर दिन कई उड़ाने र्दद करनी पड़ती है, जानकारी के अनुसार इंदौर से जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ, प्रयागराज, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई आदि बड़े शहरों के लिए रोजाना ६५ से ७० उड़ाने निकलती हैं। लेकिन हर दिन कई उड़ाने रद्द करनी पड़ रही है। क्योंकि यात्री ही नहीं मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 24 जनवरी तक बंद रहेगी बैंक की ये सेवाएं
एयरपोर्ट मैनेजर अनमोल ठाकुर के अनुसार करीब 15 दिनों से हर दिन 8 से 10 उड़ाने रद्द हो रही है, चूंकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, इसी कारण लोग यात्रा करने से बच रहे हैं, ऐसे में यात्रियों की कमी के कारण उड़ाने रद्द हो रही है। क्योंकि कम यात्रियों के साथ आवाजाही करने से भी भारी नुकसान ही होता है। इसलिए एयरलाइंस भी उड़ाने निरस्त करने के लिए मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि उड़ाने निरस्त होने पर यात्रियों को रीबुकिंग और रिफंड दोनों की सुविधा भी दी जा रही है, ताकि उन्हें भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Published on:
22 Jan 2022 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
