18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीथमपुर में फार्मा कंपनी में भीषण आग में घिरे लोग, एक की मौत, कई घायल, देखें Video

एमपी में इंदौर के पास भयानक हादसा हुआ है। यहां पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में आगजनी की बड़ी घटना हुई है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जबकि एक कर्मचारी की मौत की सूचना है।

less than 1 minute read
Google source verification
pi.png

एमपी में इंदौर के पास भयानक हादसा हुआ

पीथमपुर. एमपी में पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में आगजनी की बड़ी घटना हुई है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जबकि एक कर्मचारी की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि यहां फार्मा कंपनी में यह आग लगी। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

पीथमपुर के सेक्टर 1 में फार्मा कंपनी में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रखे केमिकल में आग लग गई जिससे कंपनी में काम कर रहे चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि फार्मा कंपनी में आज सुबह अंदर रखे केमिकल में अचानक आग लग गई। हादसे में करीब चार मजदूर झुलस गए जोकि अंदर काम कर रहे थे। यहां शार्ट सर्किट के कारण आग लगी जिससे मजदूर कमलेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

अन्य तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवा दिया गया। आग बुझाने के लिए करीब 4 दमकल पहुंची। फिलहाल आग पूरी तरह कंट्रोल में है।

केमिकल में आग लगने के बाद कंपनी में भगदड़ का माहौल बन गया था। पास ही की कंपनी कमर्शियल बेग द्वारा अपनी निजी एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए तुरंत भिजवाया गया। इधर फार्मा कंपनी में फायर फाइटिंग के उपकरण बंद थे।

कंपनी के अंदर फिलहाल रेस्क्यू जारी है। और भी कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है। आसपास की फैक्ट्री के श्रमिक मदद के लिए पहुंचे लेकिन यहां के कर्मचारी लोगों से बहसबाजी करते हुए अंदर जाने के लिए रोकते रहे। वही कंपनी प्रबंधन कैमरे से बचते नजर आया।