30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी कॉलगर्ल पहुंचाने का रास्ता है ऑनलाइन लाइव सेक्स पोर्टल

इसे चलाने वाला आरोपित पकड़ाया, ऑनलाइन कॉलगर्ल एस्कॉर्ट सर्विस के एक रात के लेता था १० से ५० हजार रुपए भी चलाता था आरोपित

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jan 22, 2018

Online Callargal Escort Service

कॉलगर्ल एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करने वाले को हरियाणा से पकड़ा, पूर्व में पकड़ाए आरोपित के संबंध में नई जानकारी का खुलासा

इंदौर. हाई प्रोफाइल कॉलगर्ल सप्लाय करने के लिए ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करने के मामले मेें फरार सरगना को साइबर सेल की टीम ने हरियाणा से पकड़ा है। आरोपित से पता चला कि पूर्व में पकड़ा गया उसका साथ ऑनलाइन लाइव सेक्स पोर्टल संचालित करता था जिसमें विदेशी लड़कियों को भी उसने अनुबंधित कर रखा था।

एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, ऑनलाइन कॉलगर्ल एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करने के मामले में राहुल उर्फ विकास बत्ता पिता नरेश बत्ता निवासी पंचकुला, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपित का एक साथी हर्षल झा मूल निवासी राजगढ़ को भी पहले साइबर सेल की टीम ने पंचकुला से पकड़ा था और उस दौरान विकास फरार हो गया था। हर्षल से पता चला था कि वह देह व्यापार संचालित करने के आरोप में जेल मे बंद सरगना सागर जैन के लिए ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करता था। सागर की वेबसाइट का हर्षल इस तरह से संचालन करता था कि इंटरनेट पर सर्च करने पर उसकी वेबसाइट नंबर वन पर नजर आए। सागर इसके एवज में उसे 20 हजार रुपए प्रतिमाह देता था। सागर के गिरफ्तार होने के बाद हर्षल यहां से पंचकुला चला गया और वहां आरोपित विकास के लिए काम कर रहा था। साइबर सेल ने बाद में इस मामले में सागर जैन को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इस मामले में उसके भाई हेमंत जैन व कालू जैन को भी आरोपित बनाकर उनकी तलाश की जा रही है।

विकास की तलाश में एसआई आमोदसिंह राठौर, अम्बाराम बारूड, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश वाजपेयी, रामपाल, विवेक मिश्रा की टीम ने लगातार हरियाणा व आसपास के इलाके में तलाश की जिसमें वह हाथ लग गया। विकास ने पूछताछ में बताया कि वह भी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस का संचालन करता था। उसकी वेबसाइट की देखरेख हर्षल करता था जिसके एवज में वह उसे 40 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान करता था। ऑनलाइन संपर्क करने पर लडक़ी सप्लाय करने पर विकास 10 हजार से 50 हजार रुपए चार्ज करता था। विकास से पता चला कि आरोपित हर्षल ने ऑनलाइन लाइव सेक्स पोर्टल का संचालन शुरू कर दिया था। उससे विदेशी लड़कियों सहित करीब 200 लड़कियों से इसके लिए अनुबंध किया था। क्लाइंट से क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भुगतान करने के बाद उसे लाइव सेक्स शो की सुविधा दी जाती थी। हर्षल को इसससे काफी आमदनी होने लगी। इस काम में ज्यादा विदेशी करंसी आने पर पेमेंट गेवटे ने उसके नेटवर्क को कुछ समय बाद ब्लॉक व ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया था। इस मामले में विकास से पुलिस टीम और जानकारी हासिल कर रही है।