21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहब्बत का दर्दनाक अंत : आखिरी वक्त पर प्रेमिका ने छोड़ा प्रेमी का हाथ

घर से भाग निकला था प्रेमी जोड़ा, पुलिस पकड़ने आई तो सुसाइड करने दोनो छत पर चढ़ गए, प्रेमी कूद गया पर नाबालिग प्रेमिका ने आखिरी समय में हाथ छुड़ा लिया।

2 min read
Google source verification
news

मोहब्बत का दर्दनाक अंत : आखिरी वक्त पर प्रेमिका ने छोड़ा प्रेमी का हाथ

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में एक मोहब्बत का दर्दनाक अंत हुआ है। दरअसल, सूबे के गुना स्थित अपने घरों से एक प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक रहने की कसम खाकर इंदौर भाग आया था। हुआ ये कि, प्रेमिका नाबालिग थी, जिसपर दर्ज हुए पुलिस केस के बाद पुलिस भी प्रेमी युगल को तलाशते हुए इंदौर आ गई। यहां दोनो ने जैसे ही अपने पीछे पुलिस को देखा, तो दोनो आत्महत्या करके अपने प्रेम को अमर कर देने का फैसला किया। इसके बाद ये दोनो छत से कूदने का फैसला किया। यही नहीं दोनों एक छत पर चढ़ भी गए और प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे का हाथ पकड़कर छत की सफील पर चढ़ गए, लेकिन जैसे ही प्रेमी छत से कूदने के लिये जंप ली, तब तुरंत ही नाबालिग प्रेमिका ने अपना हाथ छुड़ा लिया। हालांकि, छत से नीचे गिरने की वजह से प्रेमी की मौत हो गई, जबकि लड़की बच गई।

पढ़ें ये खास खबर- सायरन से भागेगा कोरोना : कांग्रेस बोली- पहले थाली बजवाई, अब सायरन..., भाजपा ने किया पलटवार


घर से 300 कि.मी दूर नया जीवन जीने आया था प्रेमी युगल

आपको बता दें कि, घटना शनिवार रात इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके में सामने आई। बता दें कि, गुना से 300 किमी दूर एक प्रेमी युगल भागकर इंदौर आया था। यहां दोनों ने अपने परिवारों से दूर रहकर एक अलग जीवन जीने का फैसला किया था। लेकिन, नाबालिग लड़की के परिजन द्वारा पुलिस में शिकायत की गई थी और प्रेमी माेनू पुत्र रामदीन के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था। इसपर गुना पुलिस दोनो की तलाश करते हुए इंदौर आ पहुंची थी शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली की दोनों आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी के पालदा में एक मकान में रह रहे हैं, जिसपर पुलिस उन्हें पकड़ने के लिये संबंधित स्थान पर पहुंची।

पढ़ें ये खास खबर- सरकार की किसानों को सौगात : फसल नुकसान की राहत राशि जारी, इन जिलों को होगा फायदा


युवक के परिवार ने लगाया लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप

अपने सामने पुलिस को देखकर मोनू अपनी प्रेमिका को लेकर छत पर जा चढ़ा और इस दौरान दोनों ने कसम खाई कि, अगर एक साथ जी नहीं सकते तो जान तो दे ही सकते हैं। इसके बाद दोनो ने हाथ पकड़कर छत की सफील पर जैसे ही छलांग लगाई मोनू ने छत से कूद गया, लेकिन नाबालिग प्रेमिका पीछे हट गई। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि, इस घटना में मोनू की मौत हो गई और नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा उसके परिजन को सौंप दिया है। वहीं, युवक के परिजन ने लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, जिसके चलते पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

अवैध धंधों में लिप्त बदमाशों के घर तोड़े - video