16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या के लिए रवाना हुए पंडित प्रदीप मिश्रा, बागेश्वर धाम सहित 121 साधु-संतों को मिला है निमंत्रण

अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Sri Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony) को लेकर हर कोई उत्साहित है। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) द्वारा प्रदेश के साधु संतों को आमंत्रण भेजे गए। इसी कड़ी में कथावाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा इंदौर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए निकल चुके हैं।  उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो भी शेयर किए हैं। 

2 min read
Google source verification
5_1.jpg

Pandit Pradeep Mishra

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश के 121 साधु संतों को अयोध्या का निमंत्रण मिला है, इनमें सीहोर के अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra), बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) और रावतपुरा सरकार, पंडोखर सरकार, करुणाधाम के शांडिल्यजी और गुफा मंदिर प्रमुख शामिल हैं।

घर-घर दीपावली मनाई जाए

सीहोर जिले में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या की तरह जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की झलक देखने को मिलेगी। मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार कई कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

22 जनवरी सोमवार को सुबह बाबा की विशेष आरती की जाएगी और उसके पश्चात भंडारे के अलावा दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गत दिनों भागवत भूषण पंडित मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि अनोखे ढंग से 22 जनवरी के दिन को मनाया जाएगा। ताकि हर व्यक्ति के मन में इस दिन के प्रति जोश और उत्साह बढ़े, इस पर काम किया जा रहा है। भगवान श्री राम हम सब के आदर्श हैं, 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने पर मनाई गई दीपावली की तर्ज पर 500 वर्षों के लंबे समय के बाद हो रही प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में 22 जनवरी को घर-घर दीपावली मनाई जाए।

पंडित मिश्रा ने सभी क्षेत्रवासियों और देशवासियों से कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा का महोत्सव आस्था के साथ मनाए। श्रीराम के महत्व को लोगों को समझाया है। भगवान राम ने कई ऐसे महान कार्य किए हैं, जिसने सनातन धर्म को एक गौरवमयी इतिहास प्रदान किया है।

कुबेरेश्वरधाम पर भव्य तैयारियां

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कुबेरेश्वरधाम पर गुरुदेव के आदेशानुसार भव्य तैयारियां की जाएगी। भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पर आऐंगे और करीब 51 हजार दीपों से धाम को रोशन किया जाएगा। इसके अलावा भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।