
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने रात में पंडालों में ही सोए लोग
इंदौर में आज कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होगी। उनकी शिव चर्चा, सबके शिव कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को बंगाली चौराहे के पास होगा। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव चर्चा के लिए लोगों में ऐसा उत्साह है कि आयोजन स्थल पर रविवार रात को ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों लोग कथा स्थल पर जा पहुंचे। इतना ही नहीं पंडाल में ही लोगों ने रात भी गुजारी। सड़क पर भी जाम की स्थिति बन गई।
पंडित प्रदीप मिश्रा का यह कार्यक्रम कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल करा रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि एक दिनी शिव चर्चा सबके शिव का आयोजन दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच एस्सार पेट्रोल पंप कनाडिया रोड बंगाली चौराहे के पास होगा। आयोजन श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। पटेल ने विधानसभा क्रमांक 5 में कार्यक्रम के लिए घर-घर आमंत्रण पत्र और पीले चावल दिए हैं।
कथा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ने के चलते बंगाली चौराहे से लेकर कनाड़िया बायपास तक वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। आसपास के कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। कनाड़िया टीआइ केपी यादव ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर लोग आसानी से पहुंच सकें, इसलिए वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास की कॉलोनियों के रहवासी क्षेत्र से जुड़े अन्य मार्ग से शहर की तरफ आ-जा सकेंगे।
कॉलोनियों के लिए व्यवस्था
आलोक नगर, मित्र बंधु नगर, संचार नगर, ग्रीन वैली, 23 मल्टी आलोक नगर व अन्य अपार्टमेंट के लोग कार्यक्रम के दौरान खजराना होते हुए शहर आएंगे।
वैभव नगर एक्टेंशन, शिवशक्ति नगर, सर्वोदय नगर व अन्य कॉलोनी के लोग बिचौली हप्सी रोड से होकर घर तक जा सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान कनाड़िया बायपास और बंगाली ब्रिज के बीच के सभी रास्ते बंद रहेंगे। रहवासी अपने वाहन से रोड क्रॉस नहीं कर पाएंगे। रोड क्रॉस करने के लिए लोगों को कार्यक्रम खत्म होने तक अपने वाहन वैकल्पिक स्थान पर खड़े करने होंगे। वे पैदल रोड क्रॉस कर अपने घर जा सकेंगे। पुलिस ने अपील की है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालु अपने वाहन प्रतिबंधित रोड की तरफ लेकर न आएं। आवश्यक सेवा के वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
यहां रहेगी पार्किंग : देवास, एबी रोड तरफ से आने वाले लोग बायपास स्थित एकान्या महाविद्यालय के पास स्थित सीमेंटेड रोड, ओम मंगल गार्डन, गैस गोदाम, डीमार्ट के मैदान में वाहन पार्क कर सकेंगे।
खंडवा रोड, कनाड़िया ग्राम की ओर से आने वाले वाहन बिचौली हप्सी अंडरपास की बाईं ओर स्थित सर्विस रोड से भूरी टेकरी सीमेंटेड रोड तथा मानवता नगर मैदान में पार्क कर सकेंगे।
कथा के लिए वॉटरप्रूफ डोम बनाया है। 6 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था है। पंडाल में पानी, टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम, फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहेंगे।
Published on:
11 Sept 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
