21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कैसा चलेगा अमिताभ का कॅरियर! एमपी के पार्थ ने हस्त रेखाओं से बताया भविष्य, मुस्कुरा उठे बिग बी

Amitabh Bachchan's future news एमपी के पार्थ उपाध्याय ने अमिताभ की हस्तरेखाएं देखकर उनके कॅरियर की भविष्यवाणी की। पार्थ की बातें सुनकर वे मुस्कुरा बिना नहीं रह सके।

less than 1 minute read
Google source verification
Amitabh Bachchan's future

Amitabh Bachchan's future

मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन बढ़ती उम्र के बाद भी खूब सक्रिय हैं। टीवी पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति शो की तो उनके बिना कल्पना तक नहीं की जाती। सोनी टीवी के इसी शो में एमपी के पार्थ उपाध्याय ने अमिताभ की हस्तरेखाएं देखकर उनके कॅरियर की भविष्यवाणी की। पार्थ की बातें सुनकर वे मुस्कुरा बिना नहीं रह सके। इंदौर के पार्थ उपाध्याय ने कौन बनेगा करोड़पति शो में 25 लाख पाॅइंट्स जीते। उन्होंने रामायण के कई आख्यानों को कविता के रुप में सुनाया। पार्थ की बहुमुखी प्रतिभा से अमिताभ बेहद प्रभावित हुए।

9वीं क्लास के छात्र पार्थ उपाध्याय बाल दिवस के मौके पर प्रसारित केबीसी के शो में हॉट सीट पर बैठे थे। उन्होंने 25 लाख पाॅइंट्स जीते। पार्थ ने कई कठिन सवालों का जवाब दे दिया था पर इंदौर के पास के मांडू से जुड़े एक सवाल पर एक लाइफ लाइन गंवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा एक और बड़ा एयरपोर्ट, नए हवाई अड्डे के लिए एएआई ने शुरु किया सर्वे

केबीसी के बाद पार्थ उपाध्याय ने अमिताभ बच्चन की बहुत तारीफ की। उनके साथ बिताए वक्त को जीवन का सबसे बड़ा उपहार बताया। पार्थ ने बताया कि अमिताभ बेहद जिंदादिल और ऊर्जा हैं।

शो के दौरान पार्थ ने महानायक अमिताभ बच्चन की हस्त देखाएं भी देखीं। उन्होंने अमिताभ से कहा कि आपका भविष्य अच्छा है। बढ़ती उम्र के बाद भी आपका कॅरियर अच्छा बना रहेगा। हाथ की रेखाएं देखकर की गई पार्थ की भविष्यवाणी सुनकर अमिताभ बच्चन धीरे से मुस्कुराए।

पार्थ उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने केबीसी के लिए आनलाइन अप्लाय किया था। सिलेक्शन के बाद देशभर के प्रतिभागियों में से 20 को चुना गया था। पार्थ के पिता अमित उपाध्याय ने बेटे की सफलता पर खुशी जताई है।