26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पातालपानी रेलवे स्टेशन अब टंट्या मामा रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा

मध्यप्रदेश के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। रविवार को बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पातालपानी में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की.

less than 1 minute read
Google source verification
पातालपानी रेलवे स्टेशन अब टंट्या मामा रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा

पातालपानी रेलवे स्टेशन अब टंट्या मामा रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा

इंदौर. राजधानी भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। रविवार को बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पातालपानी में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की, इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित कई मंत्री और सैंकड़ों की संख्या में आदिवासी समाजजन उपस्थित रहे।

रविवार को पातालपानी में बलिदान दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घोषणा की, उन्होंने कहा ये पातालपानी रेलवे स्टेशन अब टंट्या मामा रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा, जिसकी चिट्टी आ गई है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है, हर साल ४ दिसंबर को बलिदान दिवस मनाया जाएगा।

इस बार हमने बलिदान दिवस के अवसर पर टंट्या मामा के नाम से रेलवे स्टेशन का नाम किया है, ताकि हर आनेजाने वाला व्यक्ति टंट्या मामा को जान सके, जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर हेलिकाप्टर से सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल विमानतल पर पहुंचे, यहां से वे पातालपानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां उन्होंने टंट्या मामा को याद कर उनके चित्र पर भी पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर काफी संख्या में आदिवासी समाजजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 7 मेडिकल कॉलेजों में 850 बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें, देखें लिस्ट

पातालपानी में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएम भंवरकुआ चौराहे और नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्र में भी शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने पातालपानी में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया, आपको बतादें कि बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में पातालपानी में मेला भी लगा, इस कारण यहां दिनभर लोगों की आवाजाही रहेगी।

यह भी पढ़ें : 160 परिवारों को विनोद मिल से हटाने 27 घरों पर चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो