2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नेकी की दीवार’ पर दूसरों की मदद के लिए उठे हाथ, लोगों ने पहल को सराहा

इस दीवार पर लोग आकर अपने घरों के अतिरिक्त सामान को रखकर जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Oct 21, 2016

neki ki deewar

neki ki deewar


इंदौर। त्योहारों के मौके पर पत्रिका ने जरूरतमंदों की मदद के लिए नेकी की दीवार खड़ी की। इस दीवार पर लोग आकर अपने घरों के अतिरिक्त सामान को रखकर जा रहे हैं। इस दीवार का मकसद जरूरतमंदों की मदद करना है।

बुधवार को तैयार की गई इस नेकी की दीवार को दूसरे दिन बेहतर प्रतिसाद मिला। पत्रिका द्वारा थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप के साथ मिलकर भंवरकुआं स्थित आरआर फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर नेकी की दीवार तैयार की गई है, जहां आप या आपके पड़ोसी जो चाहें दान कर सकते हैं। यानि आपके पास जो अधिक है, उसे इस दीवार पर छोड़ सकते हैं। वहीं कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार यहां से समान उठा सकता है।

neki ki deewar2


यह छोड़ सकते हैं

नागरिक अपने नए-पुराने कपडे, चप्पल-जूते, कॉपी-किताब, स्कूल बैग, भोजन, खिलौने सहित अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुएं, जो उनके लिए अनुपयोगी हो, वह इस दीवार पर छोड़ सकते हैं। यह सामग्री गरीब या जरूरतमंद लोग यहां से बेहिचक ले जा सकते हैं। पत्रिका की इस पहल को शहर में लोगों ने खूब सराहा।

> पहले दिन मुझे कई लोगों ने इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। पत्रिका के साथ मिलकर समाज की मदद करने में अच्छा लगता है। दूसरे दिन भी बहुत से लोग आकर मुझसे मिले और जानकारी ली। एेसी दीवार शहर के हर हिस्से में जरूरी है ताकि जरूरतमंदों तक वस्तुएं पहुंच सकें।
- रजनी भंडारी समाजसेविका

neki ki deewar3


> अगर हमारा स्पेस इस समाजहित के लिए उपयोग किया जा रहा है तो हम इसे अपना सौभाग्य मानते हैं। एेसे कई लोग हैं जिन्हें आज वाकई इन कपड़ों या अन्य सामान की जरूरत है लेकिन समय रहते उन्हें यह सामान मुहैया नहीं हो पाता। यह अच्छी शुरुआत है।
- मयंक कुमार, मैनेजर आरआर फ्यूल पम्प

> पत्रिका में देखकर पता चला
हमारे घर पत्रिका ही आता है। पत्रिका में समाचार देखा तो पता चला। मैं यहां पहले कपडे़ लाई थी। लेकिन अभी ज्यूसर और मिक्सी भी लाने जा रही हूॅ। वर्किंग वूमन होने के नाते समाज को करीब से देखा है। उनकी जरूरतों को समझती हूं। आपके प्रयासों का शुक्रिया।
- सुनीता लड्ढा

ये भी पढ़ें

image