20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में लंबा जाम, पानी नहीं मिलने पर गुस्साए लोग

नगर निगम जोन पर पद्मालय और विद्या पैलेस के लोगों ने किया प्रदर्शन  

less than 1 minute read
Google source verification
indorejam.png

पद्मालय और विद्या पैलेस के लोगों ने किया प्रदर्शन

इंदौर. महानगर में पानी की दिक्कत आ रही है। ऐसे में लोग गुस्सा भी जताने लगे हैं। छोटा बांगड़दा रोड की दो कॉलोनियां पद्मालय और विद्या पैलेस में रहने वाले लोगों ने सुबह नगर निगम के पल्हर नगर जोन का घेराव कर दिया। नर्मदा का पानी न मिलने पर लोगों ने निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ ही रोड पर आकर चक्काजाम कर दिया।

नर्मदा लाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सुबह 9.30 बजे छोटा बांगड़दा रोड की पद्मालय (उमंग पार्क कॉलोनी) और विद्या पैलेस में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में निगम के जोन-16 पल्हर नगर पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पद्मालय और विद्या पैलेस कॉलोनी में नर्मदा का पानी न मिलने पर जोन का घेराव किया, जबकि इन दोनों कॉलोनियों को छोडक़र आसपास की सभी वैध-अवैध कॉलोनियों में नर्मदा का पानी आ रहा है।

पानी न मिलने पर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों का कहना था कि हमारी कॉलोनी वैध है। इसके साथ ही संपत्तिकर भी समय पर भर रहे हैं। इसके बावजूद न तो नर्मदा की पाइप लाइन डाली जा रही और न ही क्षेत्रीय पार्षद इस मामले में कोई सुनवाई कर रहा है। इसीलिए आज पल्हर नगर जोन का घेराव कर जलप्रदाय विभाग के जिम्मेदार अफसरों को जगाने आए हैं।

प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक जोन पर हंगामा होता रहा। इसके चलते कुछ लोग सुबह 10.15 बजे के आसपास रोड पर उतर आए। साथ ही चक्काजाम शुरू कर दिया। इस कारण रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। चक्काजाम के चलते पुलिस और निगम के अफसर भी पहुंच गए जो कि लोगों को समझाकर चक्काजाम खत्म कराने में लगे रहे।