29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा और बेंगलुरु में इंदौरी तोड़ रहे ट्रैफिक नियम, RTO को मिले लाइसेंस सस्पेंड के मैसेज

-ट्रैफिक नियम तोड़ने में इंदौरी नंबर-1, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ से आए लाइसेंस सस्पेंड के मैसेज - गोवा पुलिस हेलमेट के लिए सख्त, जयपुर में बनते हैं ओवर स्पीड के चालान

2 min read
Google source verification
traffic.jpg

traffic rules

इंदौर। शहर में बड़ी संख्या में वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ते नजर आते हैं, वहीं इस मामले में इंदौरी दूसरे शहरों में भी आगे हैं। गोवा, जयपुर, बीकानेर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ समेत कई शहरों से इंदौर आरटीओ को बड़ी संख्या में लाइसेंस सस्पेंड करने की अनुशंसा की गई है।

नायता मुंडला आरटीओ में एक साल में करीब 100 से ज्यादा शहरों की पुलिस ने पत्र लिखकर इंदौर के वाहन चालकों के खिलाफ उनके शहर में नियम तोड़ने की जानकारी दी है। पुलिस ने आरटीओ से इन वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने को कहा है। नियमानुसार आरटीओ ने लाइसेंस सस्पेंड किए हैं।

गोवा हेलमेट के लिए सख्त तो जयपुर ओवर स्पीड पर गंभीर

आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया, हर माह 6 से 7 ड्रायविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की सूचना आती है। इसमें बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले होते हैं। इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। सबसे ज्यादा केस गोवा से आते हैं। यहां की पुलिस हेलमेट और ड्रिक एंड ड्राइव को लेकर सख्त है। जयपुर की पुलिस ओवर स्पीड के मामले भेजती है। बेंगलुरु, हैदराबाद समेत दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों की पुलिस गुड्स व्हीकल में पैसेंजर बैठाने के केस भेजती है। शर्मा ने बताया, संबंधित शहर की पुलिस अपने स्तर चालानी कार्रवाई करती है। इनमें से बेहद कम के लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए भेजे जाते हैं।

आरटीओ कर रहे लाइसेंस सस्पेंड

आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया, जैसे ही सूचना मिलती है, तुरंत वाहन चालक को नोटिस भेजते हैं। जवाब आने के बाद लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है। अधिकांश चालक नोटिस का जवाब नहीं देते, ऐसे में नियमानुसार एक तरफा कार्रवाई की जाती है।

स्थानीय स्तर पर 800 से 1 हजार पर चालकों पर कार्रवाई

इंदौर में स्थानीय वाहन चालक भी नियम तोड़ते हैं। ऐसे में इंदौर पुलिस की अनुशंसा पर कार्रवाई की जाती है। हर माह करीब 800 से 1 हजार वाहन चालकों के ड्रायविंग लाइसेंस सस्पेंड किए जाते हैं।