
(फोटो सोर्स: AI Image)
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर जिला न्यायालय में पदस्थ रहे जिला अभियोजन अधिकारी (डीपीओ) संजीव श्रीवास्तव को हाईकोर्ट ने सोमवार को बड़ा झटका दिया। जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की कोर्ट ने ट्रांसफर के खिलाफ दायर उनकी याचिका खारिज कर दी। इंदौर के आसपास पदस्थ करने की श्रीवास्तव की गुहार पर कोर्ट ने निर्देश दिए कि वे सरकार के समक्ष आवेदन करें और उस पर कानून के अनुसार विचार किया जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि अभियोजन अधिकारी (डीपीओ) संजीव श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया था, जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने उनके सस्पेंशन सहित पदावनत करने की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। पिछले दिनों उनका ट्रांसफर अशोक नगर हुआ तो उन्होंने इसे चुनौती दी।
सुनवाई में उनकी ओर से पेश हुए वकील ने तर्क दिए कि उनका ट्रांसफर दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया है। प्रदेश में कई डीपीओ और एडीपीओ वर्षों से एक ही जिले में पदस्थ हैं। सरकार की ओर से कहा गया था कि सिर्फ श्रीवास्तव का नहीं, बल्कि 24 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।
Published on:
29 Jul 2025 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
