
मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स की फीस तय, ये कॉलेज पड़ेगा सबसे महंगा
इंदौर. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित पीजी कोर्सेस की स्टेट कोटे की सीटों पर दाखिले के लिए चल रही नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया के बीच मप्र प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति ने कॉलेजों की फीस भी तय कर दी है। इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज की पीजी सीट की फीस प्रदेश में सबसे ज्यादा 11.55 लाख रुपए है। गत वर्ष की तुलना निजी कॉलेजों की फीस में अरबिंदो कॉलेज में फीस बढ़ी है तो इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की फीस में कमी हुई है। नॉन क्लिनिकल विषयों की फीस में गत वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी नहीं की गई है। एनआरआइ कोटे की फीस सामान्य विद्यार्थियों से पहले की तरह तीन गुना रखी गई है। वहीं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होस्टल शुल्क के अलावा फीस 64,500 रुपए तय की है।
इंदौर में इतनी बढ़ी फीस
श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
2017 : नॉन क्लिनिकल - 5.72 लाख, क्लिनिकल- 6.70 लाख
2018 : नॉन क्लिनिकल - 5.80 लाख, क्लिनिकल- 9.90 लाख
2019 : नॉन क्लिनिकल - 5.80 लाख, क्लिनिकल- 11.55 लाख
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, इंदौर
2017 : नॉन क्लिनिकल - 6.75 लाख, क्लिनिकल- 8.55 लाख
2018 : नॉन क्लिनिकल - तय नहीं, क्लिनिकल- 10.75 लाख
2019 : नॉन क्लिनिकल - 5.60 लाख, क्लिनिकल- 10.46 लाख
अन्य शहरों में इस वर्ष फीस
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन
नॉन क्लिनिकल ------ 7.28 लाख
क्लिनिकल ------ 10.19 लाख
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, भोपाल
नॉन क्लिनिकल ------ 7 लाख
क्लिनिकल ------ 10.75
एलएन मेडिकल कॉलेज, भोपाल
नॉन क्लिनिकल ------ 10.50 लाख
क्लिनिकल ------ 11.50 लाख
Updated on:
30 Mar 2019 11:48 am
Published on:
30 Mar 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
