
इंदौर के नए तीर्थ के रूप में स्थापित होगा पितृ पर्वत, धूमधाम से होगी पितरेश्वर हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा
इंदौर. पितृ पर्वत प्रकृति, पर्यावरण के साथ अब इंदौर में एक तीर्थ के रूप में भी स्थापित किया जाएगा। विश्व की सबसे बड़ी हनुमानजी की अष्टधातु की प्रतिमा बनकर तैयार है, जिसकी अब प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। इसके लिए सोमवार को सभी धार्मिक, सामाजिक व गणमान्य लोगों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें भव्य आयोजन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
पितृपर्वत पर 72 फीट ऊंची और 72 फीट चौड़ाई वाली हनुमानजी की प्रतिमा का निर्माण एक दशक से चल रहा है, जो अब जाकर पूरा हो गया। प्रतिमा को पितरेश्वर हनुमान का नाम दिया गया। साथ में विश्वेश्वर महादेव की प्रतिमा भी स्थापित की गई।
अब दोनों ही प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाना है, जिसको लेकर भव्य समारोह होने जा रहा है। पूरे आयोजन की कमान विधायक रमेश मेंदोला के हाथ में है। मेंदोला के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 25 नवंबर को रवींद्र नाट्यगृह में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अगुआई में एक बैठक रखी गई है। पितृ पर्वत पर भव्य प्रतिमा का संकल्प विजयवर्गीय ने ही लिया था, जो अब पूरा हो गया है। इसके प्राण प्रतिष्ठा पर फरवरी में 8 दिनी विराट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर बैठक में रूपरेखा तय की जाएगी। ये प्रयास है कि आयोजन पूरे शहर का हो। हर इंदौरवासी इसे अपना समझे और समारोह में शामिल हो।
हो सकता है नगर भोज
मेंदोला को भोजन भंडारे का मास्टर माना जाता है। पूरे आयोजन की कमान उनके हाथ में है, जिसके चलते एक टीम बड़े भंडारे की योजना बना रही है। उसके हिसाब से इतना बड़ा भंडारा इंदौर में नहीं हुआ होगा। हो। इसको लेकर एक बड़ी टीम रणनीति बना रही है।
शोभायात्रा की योजना
प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व हनुमानजी की शोभायात्रा निकालने की भी योजना है, जो पितृ पर्वत के तीर्थ को पूरे शहर को जोडऩे का काम करेगी। शहरभर में ये यात्रा निकलेगी, जिसका जगह जगह स्वागत होगा। साथ ही आयोजन को लेकर आम जनता को निमंत्रण भी दिया जाएगा।
Published on:
25 Nov 2019 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
