
इंदौर । गर्मी के दिनों में बोतल के पानी की मांग ऐतिहासिक रूप से बढ़ जाती है। इससे गला जरूर तर होता है, लेकिन बोतल का पानी शरीर के लिए हानिकारक होता है। पैक्ड बॉटल पर लिखा भी होता है कि री यूज नॉट एलाऊ।
खाद्य विभाग इन दिनों पानी की सेंपलिंग कर रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि पैक्ड पानी में प्लास्टिक के अंश मिलने की देशव्यापी शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में सेंपलिंग मुहिम चल रही है। इसके चलते 9 पैक्ड वॉटर के सेंपल लिए गए हैं। इसमें प्लास्टिक के अंश की आशंका है, जिसकी बड़ौदा की लैब में जांच होगी तथा एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट आ जाएगी।
स्वामी के अनुसार सामान्यत: पैक्ड वॉटर बॉटल में लिखा रहता है री यूज नॉट एलाऊ। ऑफ्टर कंजम्पशन क्रश द बॉटल। यानी पानी पी लो ओर बॉटल तोड़ दो, ताकि इसका दोबारा इस्तेमाल न हो, लेकिन होता इसके विपरीत है। घरों में फ्रीज में इस्तेमाल होने वाला पानी की बोतलें सामान्यत: आठ महीने से साल भर चलती हैं। हालांकि इन बोतलों की मोटाई थोड़ी ज्यादा होती है, जिससे पानी में प्लास्टिक की गंध देर से उठती है, जबकि हल्की तथा पतली प्लास्टिक बोतल में यदि पानी हफ्तेभर से ज्यादा भरा रहे तो इसमें प्लास्टिक की गंध आने लगती है जो यह बताती है कि अब पानी साफ नहीं है।
बोतलबंद पानी से पेट रोग और किडनी पर डालता है असर
पैक्ड वॉटर के दुष्परिणाम नजर आने में कुछ समय लेते हैं। स्वामी बताते हैं कि इस तरह के पानी से मुख्य परेशानी पेट खराब होना होती है। इसका अपमिश्रित अंश पेट में जाकर हल्की मरोड़ शुरू कर सकता है। मेडिकल फील्ड से जुड़ें सूत्रों का कहना है कि पैक्ड वॉटर से लोगों को कई तरह की परेशानी उठाना पड़ सकती है। ग्राहक की किडनी पर यह प्रदूषित पानी असर डालता है। कई बार लोगों को पेट फूलने जैसी शिकायत होती है यह भी पानी के साथ प्लास्टिक के अंश शरीर में जाने से हो सकती है।
बोतल दबाने से फूटने लगे तो उसका पानी है जानलेवा...
इसे जानने के लिए पैक्ड बॉटल के कलर की मदद ली जा सकती है। यदि बोतल का पानी ताजा है तो यह अलग तथा साफ नजर आएगा। बोतल भी हल्की रहेगी, जिसे उंगली से दबाकर देखा जा सकता है। यदि बोतल दबाने से फूटने लगे तो यह पानी जानलेवा साबित हो सकता है। ग्राहकों के लिए बेहतर रहेगा यदि वह एकदम ठंडा पानी पीने की बजाए हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करे?
Published on:
10 Apr 2018 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
