
PM आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी का पर्दाफाश, CCTV फुटेज से खुला राज, तीन आरोपी गिरफ्तार(photo-patrika)
Mp news: एमपी के इंदौर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 हजार परिवारों को आशियाना मिला है। इनमें शहर में 13 हजार तो गांवों में 12 हजार को लाभ मिला है। इसके अलावा कई बिल्डिंगों का काम चल रहा है। सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई।
लालवानी ने कहा कि पीएम आवास योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को देने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे आवासहीनों के सर्वे को गंभीरता से करें।
पीएम आवास के भवनों तक आने-जाने के लिए लोक परिवहन के साधन उपलब्ध कराने की भी चिंता की जाए। नगर निगम ने पीएम आवास परिसरों की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी दी। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक रमेश मेंदोला व मालिनी गौड़ और कलेक्टर आशीष सिंह मौजूद थे।
नेहरू स्टेडियम को तोड़कर नया बनाने के लिए कंसल्टेंट कंपनी ने प्लान तैयार किया है। नगर निगम ने बैठक में इसका प्रेजेंटेशन दिया तो तय हुआ कि खेल संगठन व जनप्रतिनिधियों से बात होने पर मंजूरी दी जाएगी। स्टेडियम को 11 भागों में बांटा गया है, जिसमें शिवाजी वाटिका से लगा हिस्सा, खेरची दुकानें, सेंट्रल प्लाजा, इनडोर गेम, पोडियम पार्किंग, इवेंट के लिए जगह, क्लब हाउस, स्टेडियम और बाहरी गार्डन बनाया गया है। स्टेडियम में खिलाड़ियों के आवास की सुविधा भी होगी।
Published on:
09 Mar 2025 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
