
PM Awas Yojana: Beneficiaries digested government money
संजय रजक डॉ.आंबेडकर नगर (महू).
पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने का सपना पूरा करने के लिए हितग्राहियों को कई बार सरकारी दफ्तरों को चक्कर पड़ता है। तब जाकर पक्का मकान का सपना पूरा होता है। लेकिन महूगांव परिषद में पीएम आवास योजना के कुछ हितग्राही ऐसे भी हैं, जिन्हें पहली किश्त तो जारी हो गई, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। महूगांव परिषद में ऐसे 19 हितग्राही है। जिन्हें 40 हजार से 1 लाख रुपए की पहली किश्ते मिले चार वर्ष से अधिक हो गए है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। इस मामले में परिषद ने हितग्राहियों को कई बार सूचना पत्र जारी कर निर्माण शुरू करने के लिए कहा, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। अब परिषद ने नोटिस जारी कर कहा है कि या तो निर्माण कार्य शुरू करों या फिर पैसा लौटा दिया जाए। इन हितग्राहियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।
ऐसे तर्क दे रहे है हितग्राही
इन 19 में से अधिकांश हितग्राही अब दूसरी किश्त की मांग कर रहे है। पहली किश्त के पैसों को लेकर तर्क दिया जा रहा है। निर्माण सामग्री खराब हो जाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। वहीं कुछ कह रहे है कि निर्माण सामग्री चोरी हो गई है।
अब तक 714 मकान बने
2016-१7 में शुरू हुई पीएम आवास योजना के तहत महूगांव परिषद में अब तक 829 मकान निर्माण स्वीकृत हो चुके हैं। जिसमें से 60 हितग्राहियों ने सिरेंडर कर दिया था। वर्तमान में 714 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं 36 मकान निर्माणधीन है। योजना में शुरूआत में पहली किश्त में 40 हजार रुपए हितग्राही के खाते में डाले जाते थे। इसके बाद येाजना का प्रारूप बदला तो पहली किश्त 1 लाख रुपए हो गई। कुल एक हितग्राही को योजना के तहत 2ण्5 लाख रुपए स्वीकृत किए जाते हैं।
वर्जन
कई बार सूचना पत्र देने के बाद भी 19 हितग्राहियों ने निमार्ण कार्य शुरू नहीं किया है। अब नोटिस जारी किया है।
- दीलीप श्रीवास्तव, प्रभारी सीएमओ, महूगांव परिषद
Published on:
21 May 2022 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
