इंदौरPublished: Jan 08, 2023 12:01:56 pm
Subodh Tripathi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंदौर आ रहे हैं, वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है.
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंदौर आ रहे हैं, वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है, पीएम के इंदौर आने से लेकर जाने तक विभाग काफी एक्टिव रहेेगा, इस दौरान कोई भी व्यक्ति पीएम के नजदीक नहीं जा पाएगा, पीएम यहां जो भोजन करेंगे वह पहले चार अफसरों द्वारा चेक किया जाएगा, इसके बाद पीएम तक पहुंचेंगे। पीएम की इस यात्रा को लेकर आईबी का हाई अलर्ट है। इस दौरान इंदौर से आवाजाही करने वाले कई रूट भी बंद रहेंगे, इस कारण आप इस दौरान इंदौर आवाजाही कर रहे हैं, तो रास्तों का भी पता कर लें, ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।