10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी बोले- अपन का इंदौर दुनिया में लाजवाब, यह स्वाद की राजधानी है

पीएम मोदी ने इंदौर की जमकर तारीफ की, बोले- इंदौर शहर नहीं, दौर है, यहां का खानपान दुनियाभर में लोकप्रिय

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Jan 09, 2023

indorey.png

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर की पहचान और खासकर स्वाद का जिक्र कर इंदौरवासियों को खुश कर दिया। उन्होंने देश के सबसे स्वच्छ शहर की तारीफ भी की। उन्होंने इंदौरी अंदाज में अपन का इंदौर, अपन का शहर कहकर खूब तालियां बटौरी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में इंदौर की पहचान का जैसे ही जिक्र किया, पूरा ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर का यह हाल तालियों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इस शहर की अपनी ही पहचान है। पीएम ने सभी को महाकाल जाने के लिए भी कहा। इसके बाद कहा कि जिस शहर (इंदौर) में हम हैं, यह शहर भी बहुत अद्भुत है। लोग कहते हैं इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहता हूं इंदौर एक दौर है। यह समय से आगे चलता रहता है। इस विरासत को समेटे हुए है।

मोदी ने कहा कि इंदौर ने देश में पहचान स्थापित की है। खाने पीने के लिए अपन का इंदौर, अपन का इंदौर, देश ही नहीं पूरी दुनिया में लाजवाब है। इंदौरी नमकीन का स्वागत, यहां पर जो पौहे का पेंशन है, साबू दाने की खिचड़ी, कचौरी, समौसे, शिकंजी, जिसने भी इसे देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका और जिसने इसे चखा, उसने और कहीं मुड़कर नहीं देखा। इसी तरह 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही, सराफा ही अहम है। यही वजह है कि कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं। मुझे विश्वास है कि यहां के अनुभव खुद भी नहीं भूलेंगे, और दूसरों को यहां के बारे में बताना भी नहीं भूलेंगे। मोदी ने कहा कि चार सालों के बाद यह आयोजन मूल स्वरूप में, पूरी भव्यता के साथ हो रहा है। अपनो के आमने-सामने की मुलाकात, आमने सामने की बात का अलग ही आनंद होता है।

यह भी पढ़ेंः

Pravasi Bhartiya Sammelan Live: इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन