
(फोटो सोर्स : @narendramodi)
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इंदौर आने वाले हैं। स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है, इसे लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता उत्साहित हैं। धार के पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कैंपेन लॉन्च करने के साथ अन्य कार्यक्रम की तैयारी है। भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के मुताबिक, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री(PM Modi Come MP on his birthday) इंदौर आ रहे हैं, कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं है।
बता दें कि, धार जिले में बन रहा पीएम मित्रा पार्क के लिए दिल्ली में हुए इंटरैक्टिव सेशन में 12,508 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 18 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। टेक्सटाइल मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने मुताबिक, मप्र ने औद्योगिक विकास के लिए ग्रीनफील्ड भूमि उपलब्ध कराकर देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अगले 14 से 16 माह में पार्क सक्रिय होगा। इस पार्क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ ‘फार्म-टू-फैशन’ की पूरी वैल्यू चेन उपलब्ध कराई जाएगी। कपास उत्पादन से लेकर वस्त्र निर्माण और तैयार परिधान तक की सभी प्रक्रियाएं एक ही स्थान पर होंगी।
Published on:
05 Sept 2025 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
