
क्राइम वाच पर करें अवैध कामों की शिकायत, सूचना गोपनीय रखी जाएगी
इंदौर. पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन पर इस साल चार महीने मेें करीब 11748 शिकायतें आइ जिसके आधार पर कई कार्रवाई भी हुई है। पुलिस ने सभी हेल्पलाइन का प्रचार प्रसार किया है जारी, नंबर जारी किए है ताकि लोग सूचना दे सके।
एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने सभी हेल्पलाइन के प्रचार प्रसार पर जोर दिया है ताकि लोग अपने आस पास चल रहे अवैध कामों की शिकायत कर सके। इस संबंध में बैनर पोस्टर भी लगाए जा रहे है। एसएसपी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच अथवा साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की जा सकती है, सभी शिकायतोंं की जानकारी गोपनीय रखते हुए पुलिस कार्रवाई करेगी। सभी हेल्पलाइन का 24 घंटे संचालन हो रहा है और लगातार समीक्षा भी की जा रही है। संजीवनी हेल्पलाइन के जरिए डिप्रेशन में आने वाले लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया जा रहा है।
हेल्पलाइन
क्राइम वॉच- 7049124444
साइबर- 7049124445
संजीवनी- 7049108080
सिटीजन कॉप की भी ले मदद
एंड्राइड फोन धारकों के लिए पुलिस की सिटीजन कॉप वेबसाइट भी है। इस वेबसाइट पर मोबाइल, पासपोर्ट गूमने जैसी शिकायतें ऑनलाइन की जा सकती है। हाल ही में पुलिस ने ऑनलाइन शिकायतों के आधार पर करीब 12 सौ मोबाइल ढूंढ़कर उसके मालिकों तक पहुंचाए है।
Published on:
04 May 2019 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
