27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : गाड़ी से पेट्रोल चुराने की बात पर हत्या, पुलिस ने डंडे मारते-मारते निकाला आरोपियों का जुलूस

VIDEO : गाड़ी से पेट्रोल चुराने की बात पर हत्या, पुलिस ने डंडे मारते-मारते निकाला आरोपियों का जुलूस

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Feb 23, 2019

gunde

VIDEO : गाड़ी से पेट्रोल चुराने की बात पर हत्या, पुलिस ने डंडे मारते-मारते निकाला आरोपियों का जुलूस

इंदौर. गाड़ी से पेट्रोल निकालने के विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश का भांजा है। कुल पांच में से दो आरोपी नाबालिग हैं। शनिवार को पुलिस ने इन गुंडों को डंडे मारते हुए क्षेत्र में जुलूस भी निकाला। रास्ते में इनसे उठक-बैठक लगवाई। मुख्य आरोपी और एक नाबालिग का पुलिस को आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है। मृतक के परिजन का आरोप है कि बदमाश पुलिस के सामने भी उन्हें धमकाते रहे, लेकिन किसी ने उन पर कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई।

यह है मामला

टीआई अशोक पाटीदार के मुताबिक शिवम 21 पिता शैलेंद्र सिंह चौहान निवासी सुविधि नगर की गुरुवार रात हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी भोला उर्फ विजय पिता अशोक मद्रासी निवासी अराधना नगर, करन पिता सूरज सोलंकी निवासी अराधना नगर, युवराज पिता रणजीत सिंह गौर निवासी शांति नगर, छोटा बांगड़दा व दो नाबालिग को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी से पेट्रोल चुराने की बात पर आरोपियों ने शिवम पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस का कहना है विवाद की शुरुआत आरोपी भोला ने की, जिसे शिवम ने गाड़ी से पेट्रोल चुराते हुए देख लिया था। इसके बाद साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।