एमआईजी टीआई तारेश सोनी प्रतिदिन रात में दो से तीन घंटे इलाके की तंग गलियों में बाइक से घूमते हैं। इलाके में सोमनाथ की नई चाल, सोमनाथ की जूनी चाल, गोटू महाराज की चाल, रुस्तम का बगीचा, छोटी खजरानी और नया बसेरा में ऐसी कई गलियां हैं, जहां पुलिस की मोबाइल वैन नहीं जा पाती है। यही कारण है कि यहां सड़क पर ही जुआ-सट्टा चलता था और अवैध शराब बेचने वाले भी सक्रिय रहते थे।