27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी लड़कियों वाले स्पा में आते थे पुलिसवाले और बिजनेसमैन, रेड पड़ी तो एएसआई सस्पेंड

ट्रांसफर के बाद वसूली करने आते थे 2 पुलिसकर्मी, चार पुलिस जवान सस्पेंड, टीआई तलब

2 min read
Google source verification
spa center

spa center

इंदौर. स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक काम की जांच में पुलिसकर्मियों की सांठगांठ व लापरवाही सामने आई है। दो सिपाही ट्रांसफर के बाद भी स्पा सेंटर आते रहे। इनके साथ लापरवाही बरतने वाले बीट प्रभारी, खुफिया शाखा के सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। टीआई को शोकाज नोटिज देकर जवाब मांगा गया है।

पुलिस भी शामिल
लसूडिय़ा थाने के सिपाही रामकृष्ण रघुवंशी व रामप्रसाद बामने अकसर डिजायर एंड रिलेक्स थाई स्पा सेंटर आते थे। पहले दोनों तुकोगंज थाने पर पदस्थ थे। ट्रांसफर के बाद भी वे यहां वसूली के लिए आते थे। स्पा सेंटर संचालकों से अफसरों को इनकी जानकारी मिली। दोनों को सस्पेंड किया गया। वहीं बीट के 3 प्रभारी एएसआई एमरकस टोप्पो व खुफिया शाखा के सिपाही सचिन शर्मा को लापरवाही के लिए सस्पेंड किया है। टीआई राजकुमार यादव को शोकॉज नोटिस दिया है। डीआईजी ने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की पुष्टि की है।

देह व्यापार चल रहा था
तुकोगंज इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने वेस्टर्न कॉरपोरेट हाउस में डिजायर एंड रिलेक्स थाई स्पा पर छापा मारकर 21 युवतियों और 23 युवकों को पकड़ा था। यहां कैबिन में ग्राहक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में मालिक गणेश राठौर दो साल से देह व्यापार करवा रहा था। स्पा का काम मैनेजर शिवेंद्र जादौन देखता था।

पुलिस की शह में छह साल से स्पा सेंटर चल रहा
पुलिस ने गणेश से 1.57 लाख, शिवेंद्र से 21500, ग्राहकों से 1 लाख 6 हजार व युवतियों से 33 हजार रुपए जब्त किए हैं। गणेश छह साल से स्पा सेंटर चला रहा है। पहले अन्य जगह सेंटर संचालित करता था। जिस जगह स्पा सेंटर चल रहा था, इसे डेढ़ लाख रुपए महीना पर किराए पर लिया था। जगह किराए पर देने वाले को भी पुलिस आरोपित बना रही है। सभी आरोपितों को तुकोगंज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पूछताछ में पता चला है।

थाईलैंड से आई युवतियां
स्पा सेंटर से पकड़ाई विदेशी व थाईलैंड की युवतियों के पासपोर्ट की भी पूरी जानकारी लेने के लिए निर्देश दिए हैं। ये पता लगाया जा रहा है कि ये युवतियां घूमने के हिसाब से यहां आई हैं या फिर नौकरी का विजा लेकर। उसे चेक कर उसमें उल्ल्घंन पाये जाने पर उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।