27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम रघुवंशी केस में बड़ा अपडेट, राजा के भाई से पूछताछ करने पहुंची पुलिस

Meghalaya Murder Case- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई है।

2 min read
Google source verification
Police reached to question Raja's brother in Sonam Raghuvanshi case

Police reached to question Raja's brother - image ANI

Meghalaya Murder Case- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई है। पटना एयरपोर्ट से सोनम को लेकर टीम के 4 सदस्य पहले कोलकाता पहुंचेंगे फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग जाएंगे। इधर केस में एमपी पुलिस भी एक्टिव है। इंदौर में मेघालय पुलिस और क्राइम ब्रांच का संयुक्त दल हत्या आरोपी विशाल के घर पहुंचा। विशाल के बताए अनुसार पुलिस ने यहां सर्चिंग की और राजा की हत्या के समय पहने कपड़े जब्त किए। पुलिस का कहना है कि राजा रघुवंशी पर धारदार हथियार से पहला प्रहार विशाल ने ही किया था। केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस की एक टीम राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची है और मामले में उनके भाई से पूछताछ कर रही है।

गाजीपुर से सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस पटना पहुंची थी। सफर के दौरान वह रात भर मौन रही। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोनम ने न खाना खाया, न ही किसी से कोई बातचीत की। उसका हाल बुरा है, खाना-पीना सब छूट गया है, चेहरा काला पड़ गया है। पटना थाने में तो सोनम सिर झुकाकर लगातार रोती रही।

यह भी पढ़े : युवा बेटे की मौत पर बेसुध हुए पिता, गश खाकर गिरे, नहीं सह सके सदमा

यह भी पढ़े :बेवफा पत्नी का बड़ा राजदार पकड़ाया, सोनम रघुवंशी केस में एक और गिरफ़्तारी

इधर इंदौर में पुलिस ने आरोपी विशाल के राजा की हत्या के दौरान पहने कपड़े बरामद किए जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि सभी आरोपी नए मोबाइल और नई सिम ले चुके थे और इसी से संपर्क कर रहे थे। ये सभी स्कीम नंबर 155 में मैदान में मिलते थे। आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।

क्राइम ब्रांच की एक टीम राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची

इस बीच इंदौर में क्राइम ब्रांच की एक टीम राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी यहां पूछताछ के लिए आई है। राजा रघुवंशी के घर पहुंचे पुलिस अ​फसर उनके भाई विपिन रघुवंशी से अलग से पूछताछ करने में लगे हैं। केस के संबंध में उनसे जानकारी ली जा रही है। विपिन रघुवंशी कह चुके हैं कि उन्हें पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है।