Meghalaya Murder Case- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई है।
Meghalaya Murder Case- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई है। पटना एयरपोर्ट से सोनम को लेकर टीम के 4 सदस्य पहले कोलकाता पहुंचेंगे फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग जाएंगे। इधर केस में एमपी पुलिस भी एक्टिव है। इंदौर में मेघालय पुलिस और क्राइम ब्रांच का संयुक्त दल हत्या आरोपी विशाल के घर पहुंचा। विशाल के बताए अनुसार पुलिस ने यहां सर्चिंग की और राजा की हत्या के समय पहने कपड़े जब्त किए। पुलिस का कहना है कि राजा रघुवंशी पर धारदार हथियार से पहला प्रहार विशाल ने ही किया था। केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस की एक टीम राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची है और मामले में उनके भाई से पूछताछ कर रही है।
गाजीपुर से सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस पटना पहुंची थी। सफर के दौरान वह रात भर मौन रही। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोनम ने न खाना खाया, न ही किसी से कोई बातचीत की। उसका हाल बुरा है, खाना-पीना सब छूट गया है, चेहरा काला पड़ गया है। पटना थाने में तो सोनम सिर झुकाकर लगातार रोती रही।
इधर इंदौर में पुलिस ने आरोपी विशाल के राजा की हत्या के दौरान पहने कपड़े बरामद किए जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि सभी आरोपी नए मोबाइल और नई सिम ले चुके थे और इसी से संपर्क कर रहे थे। ये सभी स्कीम नंबर 155 में मैदान में मिलते थे। आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
इस बीच इंदौर में क्राइम ब्रांच की एक टीम राजा रघुवंशी के घर भी पहुंची है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी यहां पूछताछ के लिए आई है। राजा रघुवंशी के घर पहुंचे पुलिस अफसर उनके भाई विपिन रघुवंशी से अलग से पूछताछ करने में लगे हैं। केस के संबंध में उनसे जानकारी ली जा रही है। विपिन रघुवंशी कह चुके हैं कि उन्हें पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है।