21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन से डाल रही थी सेड स्टेटस न घरवाले समझे न पति, 3 महीने पहले की थी लव मैरिज

सेड स्टेटस देख दोस्तों ने उससे बात की थी लेकिन किसी से भी नवविवाहिता ने कुछ नहीं कहा...

2 min read
Google source verification
indore_suicide_news_1.jpg

,,

इंदौर. लव मैरिज के महज तीन महीने बाद ही नवविवाहिता के सुसाइड करने के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि नवविवाहिता डिप्रेशन में थी वो बीते तीन दिनों से लगातार अपने मोबाइल पर सेड स्टेटस डाल रही थी। लेकिन उसके सेड स्टेटस को न तो घर वाले समझ पाए और न ही उसका पति। कुछ दोस्तों और पहचान वालों ने जरुर उससे इस बारे में पूछा था लेकिन उसने कुछ नहीं बताया और गुरुवार रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

3 दिन से सेड स्टेटस डाल रही थी
बता दें कि इंदौर के खजराना इलाके के आशा नगर में रहने वाली 30 साल की नवविवाहिता युवती दीपशिखा ने गुरुवार की रात घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। दीपशिखा ने करीब तीन महीने पहले ग्वालियर के रहने वाले शुभम शर्मा से लव मैरिज की थी और शादी के बाद से ही दोनों अपने परिवारों से अलग होकर आशा नगर में किराए के मकान में रह रहे थे। दीपशिखा के सुसाइड केस की जांच में जुटी पुलिस को दीपशिखा के परिचितों ने बताया कि वो बीते 3 दिनों से सेड स्टेटस डाल रही थी कई दोस्तों व जान पहचान के लोगों ने सेड स्टेटस डालने के बारे में उससे पूछा भी लेकिन दीपशिखा ने किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस दीपशिखा व उसके पति शुभम का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- सैनेटरी पैड में छिपा कर रखा था मोबाइल, जानिए जेल में बंद शातिर ठग हसीना के ठाट बाट

भाई ने किया था एक साल पहले सुसाइड
दीपशिखा के डिप्रेशन में होने की वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन जांच में ये जरुर पता चला है कि एक साल पहले दीपशिखा के बड़े भाई पीयूष ने भी सूदखोरों से परेशान होकर सुसाइड किया था। उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है और मां अकेली रहती है। मां को भी सूदखोरों के द्वारा परेशान करने की बात सामने आई है। वहीं दूसरी तरफ दीपशिखा के परिजन ने उसके ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर दीपशिखा के सुसाइड की वजहों को तलाशने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- पीट-पीटकर मन नहीं भरा तो पति ने प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, मौत