Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MY Hospital : जब बिल्ली ने ठप्प कर दी एमपी के बड़े अस्पताल की बिजली

MY Hospital : अस्पताल की बिजली की ठप, 1 घंटे तक परेशान रहे रहे डॉक्टर और मरीज़

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Oct 14, 2024

MY Hospital

MY Hospital : इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (my hospital) में एक बिल्ली के कारण पूरी व्यवस्था ही ठप्प हो गई। यह बिल्ली सर्जरी विभाग के पास बिजली पैनल में फंस गई थी। इससे वहां शॉर्ट सर्किट हो गया और बाल्य रोग विभाग, ओपीडी, सर्जरी और अन्य वार्डों की बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई। जैसे-तैसे बिल्ली को रेस्क्यू करके निकाला गया। एक घंटे बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी।

यह घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुई थी। अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई थी और सर्जरी विभाग में विभिन्न प्रकार के टेस्ट और पर्ची बनवाई जा रही थी। तभी अचानक पूरे अस्पताल कि बिजली चली गई। इस कारण अस्पताल का कामकाज ठप पड़ गया और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बिजली गुल होने से न केवल मरीज बल्कि डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ भी लगभग 1 घंटे तक परेशान रहा है। बिल्ली को निकालने के बाद सुबह 11:10 बजे बिजली की आपूर्ति हो सकी और कामकाज वापस चालु हो सका।

यह भी पढ़े - पानी से भरे टब में हाथ डालकर कागज को बना देते थे 500 का नोट, ठगी की ऐसा तरीका अबतक नहीं देखा होगा, Video

इलेक्ट्रिक पैनल में फंस गई थी बिल्ली

बिल्ली इलेक्ट्रिक पैनल में फंस गई थी। सफाई कर्मियों ने बिल्ली को इलेक्ट्रिक पैनल में फंसे हुए देखा। इसके बाद उसे निकालना शुरू किया। जैसे-तैसे बिल्ली को निकालकर लाइट चालू कराई गई। इस मामले में अस्पताल अधीक्षक, डॉ. अशोक यादव का कहना है कि इलेक्ट्रिक पैनल में बिल्ली फंस गई थी, जिसके कारण शार्ट सर्किट होने से सप्लाई प्रभावित हुई। हालांकि बिल्ली को निकाल लिया गया और बिजली चालू करवा दी गई।