15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होलकर स्टेडियम मैदान का हो रहा प्री मानसून रिनोवेशन

क्रि केट सीजन खत्म, पूरे मैदान की घास काट किए जाएंगे 6-6 इंच के छेद

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jun 04, 2019

इंदौर. इस वर्ष का क्रिकेट सत्र खत्म होते ही होलकर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान का प्री मानसून रिनोवेशन शुरू हो गया है। सितंबर से मई तक चले क्रिकेट सीजन में दर्जनों मैचों की मेजबानी करने के बाद मैदान की मिट्टी और घास को जो भी क्षति हुई, उसे विशेष प्रक्रिया से ठीक किया जाएगा। बारिश शुरू होने के पहले यह प्रक्रिया की जाती है ताकि बारिश आने से मैदान को फिर नई एनर्जी मिल जाए।

must read : देर रात तक चलते रहे लू के थपेड़े, शाम 6.30 बजे भी पारा रहा 41 पार

31 मई से शुरू हुई रिनोवेशन प्रक्रिया करीब 10 जून तक चलेगी। 15 जून के बाद शहर में बारिश आने की उम्मीद है, जो सितंबर तक चलती है। बारिश में क्रिकेट का ऑफ सीजन होता है, अगला सत्र 15 सितंबर से शुरू होगा। तब तक मैदान फिर पूरी तरह से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो जाएगा।

must read : इन दो उद्योगपति भाइयों पर फैक्ट्री में घुसकर हुआ जानलेवा हमला

चीफ पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने ‘पत्रिका’ से चर्चा में बताया, 30 मई को यहां आखिरी मैच होने के अगले दिन से हमारी टीम ने काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले विशेष मशीन से मैदान की सूखी और खराब घांस को काटा जाता है। इसके बाद एक मशीन से पूरे मैदान में करीब 6-6 इंच की छेद किए जाते हैं, ताकि जमीन के भीतर की गैस निकल जाए। इसके बाद इन छेदों में ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर (जैविक खाद) डालकर उसके ऊपर रेत डाली जाती है। इस प्रक्रिया से जमीन नई और बेहतर घांस उगाने के लिए तैयार होती है।