27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल के प्रदर्शन से इंदौर अध्यक्ष का रास्ता निकालने की तैयारी

दावेदार अपनी ताकत दिखाने में लगे, सुबह होंगे इंदौर से रवाना

2 min read
Google source verification
कांग्रेस

कांग्रेस

इंदौर. केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस भोपाल में प्रदर्शन करने जा रही है। वहीं इस प्रदर्शन को इंदौर अध्यक्ष के दावेदार अपनेे लिए मौका मान रहे हैं। इसलिए वो अपनी पूरी ताकत दिखाने में जुटे हुए हैं। सोमवार को सुबह होने वाले प्रदर्शन के लिए सभी नेता अपने साथ ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
इंदौर शहर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे अरविंद बागड़ी, गोलू अग्निहोत्री, सुरजीतसिंह चड्ढ़ा रविवार शाम से ही तैयारियों में लग गए थे। सोमवार सुबह भोपाल में पूरे प्रदेश से कांग्रेस नेताओं के आने के कारण भोपाल के रास्तों पर जाम लगने की स्थिति बनने की बात कही जा रही है। जिससे बचने के लिए कांग्रेस नेताओं ने सुबह-सुबह ही भोपाल रवाना होने की तैयारी की है। गोलू अग्निहोत्री चंदननगर चौराहे से 20 से ज्यादा गाडिय़ों के काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना होंगे, उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का काफिला विजयनगर चौराहे से जुड़ेगा। दोनों नेता 50 से ज्यादा गाडिय़ों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचेंगे। इसी तरह से अरविंद बागड़ी भी अलग सुबह इंदौर से निकलने की तैयारी कर रहे हैं। वे बिचौली हप्सी स्थित वैष्णोमाता मंदिर से 25 गाडिय़ों के साथ भोपाल के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि उनके साथ ही विधायक जीतू पटवारी के ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता भी भोपाल के लिए रवाना होंगे। वहीं सुरजीतसिंह चड्ढा ने भी राजमोहल्ला चौराहे से 30 गाडिय़ों का काफिला ले जाने की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सोमवार को भोपाल में प्रदेश के सभी नेताओं के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। ैऐसे में सभी के बीच इंदौर अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा होना है। और इंदौर में अगला अध्यक्ष कौन होगा ये भी सोमवार को सभी नेता तय कर लेंगे।
दावेदार भी जुटे तैयारियों में
वहीं विधानसभा चुनावों के लिए दावेदारी कर रहे नेताओं ने भी अपनी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। विधानसभा 1 से विधायक संजय शुक्ला 50 गाडियों के काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना होंगे। 3 से पिंटू जोशी और अश्विन जोशी दोनों ही अलग-अलग स्थानों से लगभग 40 गाडिय़ों के साथ भोपाल के लिए रवाना होंगे। उनके अलावा विधानसभा 5 के दावेदार राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल और स्वपनिल कोठारी ने भी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को भोपाल चलने के लिए निमंत्रण दिया है। वहीं राऊ से भी अलग-अलग स्थानों से गाडिय़ों में कांग्रेस के कार्यकर्ता भोपाल के लिए रवाना होंगे।