22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Upsc 2020 News: मध्यप्रदेश पीएससी के बाद अब यूपीएससी के नए चेयरमैन बने प्रदीप कुमार जोशी

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पीएससी के भी चेयरमैन रह चुके हैं प्रो. प्रदीप कुमार जोशी...।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Aug 07, 2020

upsc.png

pro. pradeep kumar joshi

भोपाल। प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को यूपीएससी ( Upsc ) का नया चेयरमैन बनाया गया है। उनका कार्यकाल 12 मई 2021 तक रहेगा। जोशी इससे पहले मध्यप्रदेश पीएससी ( mppsc ) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वे अरविंद सक्सेना का स्थान लेंगे।

मध्यप्रदेश लोकसभा आयोग M.P. Public Service Commission (MPPSC) के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी ( prof pradeep kumar joshi ) को संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मई 2015 में जोशी को यूपीएससी का सदस्य बनाया गया था। उनके अध्यक्ष बनने के बाद अब एक पद सदस्य का खाली हो गया है, जिस पर जल्द ही नियुक्ति होगी।

इसके अलावा यूपीएससी ( Union Public Service Commission ) में भीम सेन बस्सी, एयर मार्शल एएस भोंसले (रिटायर), सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम साथियावती, भारत भूषण व्यास, टीसी ए एनंत औ राजीव नयन चौबे आदि यूपीएससी के सदस्य हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (upsc) देश में विभिन्न नौकरशाही पदों के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है। यह तीन चरण प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू के जरिए पूरी होती है। इसमें चयनित उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) और अन्य A और B ग्रेड की सेवाओं में जाते हैं। हाल ही में आए यूपीएससी के रिजल्ट में 829 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

कौन है प्रदीप कुमार जोशी