Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में 261% तक बढ़े प्रॉपर्टी के रेट, इन 580 लोकेशन्स पर दिखेगा महंगाई का असर

Property Rate Indore Hike: नई गाइड लाइन जारी, केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक में मंजूरी के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे महंगी हुई प्रॉपर्टी, 111 कॉलोनियों को भी गाइड लाइन में किया शामिल, 261% तक बढ़े प्रॉपर्टी के रेट...

2 min read
Google source verification
property Rate Indore on Hike

Property Rate Indore on hike: जिले में 469 लोकेशनों पर संपत्तियों की गाइड लाइन बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने मंजूरी दे दी है। इससे 5 से लेकर 261 फीसदी तक बढ़ी कीमतों पर संपत्ति मिलेगी। 111 नई कॉलोनियों को भी गाइड लाइन में शामिल किया गया है। देखा जाए तो गाइड लाइन में कुल 580 लोकेशनों पर असर दिखेगा।

यह पहला मौका है, जब साल में दूसरी बार गाइड लाइन में बढ़ोतरी की गई। अप्रेल 2024 में 2351 लोकेशनों पर वृद्धि हुई थी। बुधवार को भोपाल में केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक हुई, जिसमें इंदौर जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

12 लोकेशन ऐसी जहां 100 फीसदी तक बढ़े रेट

12 लोकेशन ऐसी हैं, जहां 100 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। सात माह में दूसरी बार गाइड लाइन बढ़ाने के प्रस्ताव पर 26 लोगों ने आपत्तियां और दावे पेश किए थे। वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा, अमरेश नायडू, सीपी मिश्रा सहित अन्य पंजीयकों ने निराकरण किया। इनमें से 8 को मान्य किया गया, जिसमें 6 नई कॉलोनियों को गाइड लाइन में शामिल करने के लिए थीं।

दो में बढ़ाई गई गाइड लाइन को कम किया गया था। बड़ी बात यह है कि जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्ताव को शत-प्रतिशत मंजूरी मिली है, जबकि पिछले प्रस्ताव में बढ़ोतरी का जितना प्रस्ताव किया था, उससे कम को स्वीकार किया था।

रेडीमेड कॉम्प्लेक्स में 261 फीसदी की वृद्धि

सात माह में दूसरी बार संपत्तियों की गाइड लाइन 469 लोकेशनों पर बढ़ाई जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा कीमत रेडीमेड कॉम्प्लेक्स की बढ़ रही है। 261 फीसदी की वृद्धि कर गाइड लाइन 6500 की कर दी गई है। इसके अलावा 12 स्थानों पर कीमत दोगुना कर दी गई।

यहां जानें सात महीने में ही क्यों आ गई नई गाइड लाइन

इधर, मंजूरी के बाद प्रस्ताव शासन को जाएगा, जहां से स्वीकृति मिलते ही नई दर पर अमल हो जाएगा। इंदौर के रियल स्टेट कारोबार में खासी तेजी और कीमतों के बढऩे का असर रजिस्ट्रियों पर भी आ रहा है। इस बदलाव को एआइ ने पकड़ लिया। पिछले दिनों रजिस्ट्रार विभाग ने जब सूची निकाली तो खुलासा हुआ कि 469 स्थानों पर गाइड लाइन से अधिक कीमत पर लगातार रजिस्ट्री हो रही है यानी बाजार कीमत और गाइड लाइन में काफी अंतर है। इसके चलते सात माह में ही नई गाइड लाइन प्रस्तावित की गई।

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में बढ़ोतरी के साथ 105 नई कॉलोनियों को भी शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। मंजूरी के बाद दावे-आपत्तियां बुलाई गईं, जिनमें 6 नई लोकेशन ओर जोडऩे के आवेदन आ गए।

इंदौर में 5154 से बढ़कर 5265 हो गई लोकेशन्स

इंदौर जिले में अब तक 5154 लोकेशन थी, जो बढ़कर 5265 हो गई हैं। 111 नई लोकेशन की एंट्री हुई है। मार्च 2024 में 2351 लोकेशन पर बढ़ोतरी हुई थी तो अब 469 पर हो गई। इस साल कुल 2820 लोकेशन पर बढ़ाई गई। इंदौर से उज्जैन के बीच जमीन की कीमतों में बढोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में 220% तक महंगी होगी प्रॉपर्टी, जानें बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें: एमपी के 52 जिलों में महंगी हुई प्रॉपर्टी, सबसे महंगा इंदौर, भोपाल होल्ड पर