
Question paper
इंदौर। वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाओं की गोपनीयता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी नई व्यवस्था करने जा रही है। आगामी सभी परीक्षाओं के लिए केंद्रों को नियम जारी किए हैं। प्रश्नपत्रों के लिफाफे सिर्फ सीसीटीवी की निगरानी में ही खोले जा सकेंगे। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को पेपर शुरू होने के 10 मिनट तक ही हॉल में प्रवेश मिल सकेगा। लेट आने वालों की अनुपस्थिति लगेगी।
लगे रहेंगे CCTV कैमरे
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद डीएवीवी ऐहतियातन कदम उठा रही है। अप्रेल से शुरू होने वाली परीक्षाओं में ये व्यवस्था रहेगी। जून तक बीए, बीकॉम, बीएससी के फर्स्ट और सेकंड ईयर के साथ पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं होना हैं। अब तक प्रश्नपत्र के लिफाफे केंद्र के नजदीक के थाने में जमा कराए जाते है। परीक्षा के दिन ये पेपर केंद्रों को मिलते हैं। थाने से लेकर परीक्षा हॉल के बीच पेपरों पर यूनिवर्सिटी की कोई निगरानी नहीं रहती। पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब परीक्षा से पहले केंद्र के बाहर पढ़ रहे विद्यार्थियों के मोबाइल पर ऐसे सवाल मिले जो पेपर में पूछे जाने थे।
इस आशंका को खत्म करने के लिए अब प्रश्नपत्रों के लिफाफे पेपर शुरू होने से पहले ऐसी जगह खोलना सुनिश्चित करना होगा जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। केंद्रों को इसकी रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखना होगी। यूनिवर्सिटी का गोपनीय विभाग केंद्रों से कभी भी ये रिकॉर्डिंग बुलवाकर जांच सकता है।
11वें मिनट पर नो एंट्री
परीक्षा देने वाला हर विद्यार्थी भी सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। अब तक पेपर शुरू होने के आधे घंटे बाद तक पहुंचने वालों को परीक्षा देने की अनुमति दी जाती थी। अब इस अवधि को कम करते हुए सिर्फ 10 मिनट कर दिया है। पेपर शुरू होने के 11वें मिनट पर पहुंचने वालों को अनुपस्थिति दर्ज होगी।
- परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी का सिस्टम फुलप्रूफ है। हम व्यवस्था सख्त करने जा रहे हैं। अब से प्रश्नपत्रों के लिफाफे खुलने की भी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहेगी। - प्रो.रेणु जैन, कुलपति
Published on:
11 Apr 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
