
Question paper
इंदौर। 1 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। पर्यवेक्षकों से लेकर केंद्राध्यक्ष फाइनल होने के साथ ही पुलिस थानों तक परीक्षा प्रश्न-पत्र सुरक्षित पहुंचा दिए गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही थानों से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न-पत्र पहुचेंगे।कक्षा 10वीं की 1 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 149 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें से 64 सरकारी और 85 निजी स्कूल शामिल हैं।
दोनों परीक्षाओं में 89 हजार 104 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के स्कूलों को अलग-अलग दिन परीक्षा सामग्री का भी वितरण किया जा चुका है। 20 विद्यार्थियों पर एक पर्यवेक्षक तैनात किया जाएगा। ये भी फाइनल हो चुके हैं। सोमवार को जिला प्रशासन, माध्यमिक शिक्षा मंडल, संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने उड़नदस्ते गठित करेंगे।
ऐसी होगी प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा
एडीपीसी नरेन्द्र जैन ने बताया कि दोनों कक्षाओं के सीलबंद लिफाफों में प्रश्न-पत्र संबंधित पुलिस थानों में जमा हो चुके हैं। परीक्षा के समय के 1 घंटा पहले केंद्राध्यक्ष और उपकेंद्राध्यक्ष पुलिस थाने से प्रश्न-पत्र लेने जाएंगे। यहां कलेक्टर के प्रतिनिधि और थाना प्रभारी की मौजूदगी में सभी के हस्ताक्षर होने के बाद रवाना किए जाएंगे। केंद्र पर प्रश्न-पत्र पहुंचने के बाद पंचनामा बनेगा। केंद्राध्यक्ष, उप केंद्राध्यक्ष, दो शिक्षक और दो छात्रों के हस्ताक्षर के बाद प्रश्न-पत्र खोले जाएंगे। इनकी गिनती कर वितरण होगा।
Published on:
27 Feb 2023 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
