
महूपश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के प्रबंधक आरएन सुनकर ने गुरुवार को महू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही महू से पिगडंबर तक डबल रेल लाइन डालने व महू रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने पैदल ही लोको यार्ड में बनी पिट लाइन, कैरेज डिपो, यार्ड, डबल लाइन को लेकर व चौबीस डिब्बे की गाड़ी के लिए बनने वाले प्लेटफॉर्म की जमीन, पुलियाओं के साथ अन्य कामों का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात पहले कुछ काम शुरू किए जाएंगे। बरसात के बाद डबल रेल लाइन व प्लेटफॉार्म नं. एक का विस्तार का काम शुरू होगा। वे करीब साढ़े चार घंटे तक पैदल व मोटर ट्रॉली से निरीक्षण करते रहे। उन्होंने प्लेटफॉर्म एक व दो तीन के विस्तार को लेकर रेलवे के निर्माण अधिकारियों के साथ पैदल ही चौबीस डिब्बे के प्लेटफॉर्म में आने वाली पुल -पुलियाओं के निमार्ण कार्यों को लेकर चर्चा की।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि महू रेलवे स्टेशन के विस्तार व आधुनिकीकरण का कार्य तेजी से होगा। रेलवे ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। महू-सनावद मीटर गेज सेक्शन को अपै्रल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में जो गाड़ी मीटर गेज पर चल रही है उसमें नाममात्र के टिकट बिकते हैं। इसको बंद करने के साथ ही प्लेटफॉर्म व रेल लाइन को मिलाने का काम विस्तार से शुरू होगा। बरसात के बाद महू रेलवे स्टेशन से पिगडंबर तक दोहरी रेल लाइन का कार्य शुरू होगा।
सुनकर ने बताया कि महू से जिन यात्री गाडिय़ों के चलने की घोषणा की गई थी वे यात्री गाडिय़ां मई तक शुरू हो जाएंगी। इन यात्री गाडिय़ों के चलने से महू, इंदौर, रतलाम व चितौड़ चलने वाली डीएमयू गाडियों के समय में परिर्वतन किया जाएगा। महू रेलवे स्टेशन पर फुटब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर बनाने के साथ प्लेटफॉर्म का आधुनिकीकरण करने के साथ वेङ्क्षटंग रूम सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी।
पर्दे के पीछे की कहानी
प्रबंधक ने चर्चा में बताया कि प्लेटफॉर्म दो-तीन के विस्तार में रक्षा मंत्रालय से मिलने वाली जमीन भी जल्द मिल जाएगी। रक्षा मंत्रालय व रेल मंत्रालय में जमीन का मामला अंतिम चरण पर है। महू से इंदौर, रतलाम, चितौड़ चलने वाली डीएमयू यात्री गाड़ी अब 12 कोच से चलेगी ताकि समर सीजन में यात्री आराम से सफर कर सके।
Published on:
30 Mar 2018 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
