24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से बांद्रा टर्मिनस और हावड़ा के लिए चलेंगी दो होली स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबिल

होली पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे इंदौर से बान्‍द्रा टर्मिनस एवं हावड़ा के लिए दो जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ करेगा।

2 min read
Google source verification
holi_special_train.jpg

होली स्पेशल ट्रेन

होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए बान्‍द्रा टर्मिनस एवं हावड़ा के लिए दो जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।


- गाड़ी संख्‍या 09047 बान्‍द्रा टर्मिनस इंदौर स्‍पेशल 18 एवं 25 मार्च 2024 सोमवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 15.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा एवं उज्‍जैन ठहराव के साथ मंगलवार को 06.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
वापसी - गाड़ी संख्‍या 09048 इंदौर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 19 एवं 26 मार्च 2024 मंगलवार को इंदौर से 21.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन, नागदा एवं रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव के साथ बुधवार को 12.30 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा एवं उज्‍जैन स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है ।इस ट्रेन में 6 एसी चेयरकार एवं 11 थर्ड एसी इकोनॉकी श्रेणी के कोच रहेंगे।


– गाड़ी संख्‍या 09335 इंदौर हावड़ा सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च 2024 शुक्रवार को इंदौर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास, उज्‍जैन एवं शुजालपुर होते हुए रविवार को 06.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
वापसी- गाड़ी संख्‍या 09336 हावड़ा इंदौर सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 17, 24 एवं 31 मार्च, 2024 रविवार को हावड़ा से 17.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्‍जैन एवं देवास स्‍टेशन पर ठहराव के साथ मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर स्‍टेशन पहुचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में स्टॉपेज

देवास, उज्‍जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनीमुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय नगर, सासाराम, डेहरी ओन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस गोमो, धनबाद,आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in या 139 पर कॉल कर या एनटीईएस ऐप पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।