5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश और ओलावृष्टि से मध्य प्रदेश में कई जगह फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

ओलावृष्टि से हुआ फसलों को भारी नुकसान, इंदौर संभाग के हालात अधिक खराब।

2 min read
Google source verification
news

बारिश और ओलों से मध्य प्रदेश में कई जगह फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

इंदौर/ पिछल 3-4 दिनों से मध्य प्रदेश के जिलों में मौसम खराब है। प्रदेश में सक्रीय चक्तवात के असर के चलते कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को खासा नुकसान हो रहा है। खासतौर पर मालवा-निमाड़ में असमय रुक रुक कर हो रही बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं-प्याज के साथ धान और अन्य सब्जियों की फसलों को भारी भारी नुकसान हो रहा है। कई जगहों पर खेतों में खड़ी गेहूं की तैयार फसल जमीन पर बिछ गई है। लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह से नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस के 'लोकतंत्र सम्मान दिवस' पर सिंधिया का हमला, कहा- '100 चूहे खाकर कांग्रेस हज को चली'


फसलों को भारी नुकसान

मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर समेत संभाग के जिलों में जारी ओलावृष्टि के चलते हुए नुकसान का आंकलन करने के लिये अधिकारियों को तत्काल सर्वे शुरु करने के निर्देश दिए हैं। इंदौर के देपालपुर, हातोद, सांवेर, बेटमा, राऊ समेत कई इलाकों में तैयार फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, खंडवा जिले में हुई ओलावृष्टि ने करीब 40 गांवों की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं।

पढ़ें ये खास खबर- पुलिस अधिकारी सीख रहे हैं टकराव प्रबंधन, IIM में ले रहे 3 दिन का प्रशिक्षण


बिजली गिरने से 2 ग्रामीणों की मौत

वहीं, खरगोन जिले की 3 तहसीलें, जिनमें भगवानपुरा, झिरन्या, सेंगावा में भी हल्की-तेज बारिश के साथ साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। वहीं, झिरन्या तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से 2 ग्रामीणों की मौत भी हो गई। धार के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी ओले गिरे जिससे लहुसन, प्याज समेत कई सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं। बुरहानपुर के खकनार, डोई फोड़िया, ढाबा समेत कई इलाकों पर आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई है। इस ओलावृष्टि और बारिश से जिले में अधिकतर चना और केले की फसल खासा नुकसान पहुंचा है।

LOCKDOWN : क्या खुला रहेगा क्या बंद - video