15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजा रघुवंशी मर्डर केस में 7वीं गिरफ्तारी, जिस बिल्डिंग में रुकी थी सोनम, उसके चौकीदार को पुलिस ने दबोचा

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में अशोकनगर कनेक्शन सामने आया। शिलांग पुलिस (Shillong police)ने चौकीदार बल्ला को हिरासत में लिया है। (Sonam Raghuvanshi)

इंदौर

Akash Dewani

Jun 23, 2025

Shillong police Raja Raghuvanshi murder case Sonam Raghuvanshi
Shillong police Raja Raghuvanshi murder case Sonam Raghuvanshi (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के तार अशोकनगर के तार अशोकनगर से भी जुड़ गए। शिलांग पुलिस ने जिले में आकर शाढ़ौरा से एक युवक को हिरासत में लिया है, बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति इंदौर की उसी बिल्डिंग का चौकीदार है जिसमें हत्या के बाद सोनम आकर रुकी थी। शिलांग पुलिस (Shillong police) इंदौर से रात में जिले में आ गई थी और सुबह शाढ़ौरा के मदागन गांव से 30 वर्षीय बल्ला उर्फ बलवीर पुत्र सटरू अहिरवार को हिरासत में लेकर इंदौर ले गई।

पुलिस ने गांव जाकर किया गिरफ्तार

इंदौर लाकर बल्ला का उसका मेडीकल कराया गया और अब इस मामले में उससे पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) इंदौर में आकर जिस बिल्डिंग में रुकी थी, मदागन निवासी बल्ला उर्फ बलवीर अहिरवार उस बिल्डिंग का चौकीदार है। यहीं नहीं, बताया यह भी जा रहा है कि बल्ला बिल्डिंग में कारपेंटर का काम भी करता था। वह दो दिन पहले ही अपने अशोकनगर स्थित गांव आया था, जहां उसने पुलिस को मक्का की बोवनी करने गांव आना बताया है।

यह भी पढ़े- शक के घेरे में फंसे सोनम के परिजन, इंसाफ के लिए राजा रघुवंशी के भाइयों का बड़ा ऐलान

सोनम रघुवंशी का ट्राली बैग गायब- SP

चर्चा है कि सोनम रघुवंशी का उस बिल्डिंग के फ्लैट से एक ट्रॉली बैग गायब है, जिसमें करीब पांच लाख रुपए और एक पिस्टल होने की बात कही जा रही है। यह बैग कहां गया, इसकी जानकारी जुटाने के लिए बिल्डिंग को ठेके पर लेकर किराए पर लगाने वाले ठेकेदार और बिल्डिंग मालिक को भी शिलांग पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही शाढ़ौरा से बिल्डिंग के चौकीदार को भी इस गायब हुए बैग के बारे में पूछताछ के लिए ले जाया गया है।

जानकारी अनुसार, मर्डर के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर के जिस बहुमंजिला बिल्डिंग के फ्लैट में रुकी थी, उसमें एक ट्रॉली व उसका कुछ सामान था। बाद में पुलिस ने जब फ्लेट खोला तो वह ट्रॉली बैग व सामान नहीं मिला। इस संबंध में पूछताछ करने के लिए शिलांग पुलिस मदागन से उसे ले गई है, क्योंकि यह बिल्डिंग में चौकीदार कम कारपेंटर का काम करता था।- विनीतकुमार जैन, एसपी अशोकनगर