Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के तार अशोकनगर के तार अशोकनगर से भी जुड़ गए। शिलांग पुलिस ने जिले में आकर शाढ़ौरा से एक युवक को हिरासत में लिया है, बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति इंदौर की उसी बिल्डिंग का चौकीदार है जिसमें हत्या के बाद सोनम आकर रुकी थी। शिलांग पुलिस (Shillong police) इंदौर से रात में जिले में आ गई थी और सुबह शाढ़ौरा के मदागन गांव से 30 वर्षीय बल्ला उर्फ बलवीर पुत्र सटरू अहिरवार को हिरासत में लेकर इंदौर ले गई।
इंदौर लाकर बल्ला का उसका मेडीकल कराया गया और अब इस मामले में उससे पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) इंदौर में आकर जिस बिल्डिंग में रुकी थी, मदागन निवासी बल्ला उर्फ बलवीर अहिरवार उस बिल्डिंग का चौकीदार है। यहीं नहीं, बताया यह भी जा रहा है कि बल्ला बिल्डिंग में कारपेंटर का काम भी करता था। वह दो दिन पहले ही अपने अशोकनगर स्थित गांव आया था, जहां उसने पुलिस को मक्का की बोवनी करने गांव आना बताया है।
चर्चा है कि सोनम रघुवंशी का उस बिल्डिंग के फ्लैट से एक ट्रॉली बैग गायब है, जिसमें करीब पांच लाख रुपए और एक पिस्टल होने की बात कही जा रही है। यह बैग कहां गया, इसकी जानकारी जुटाने के लिए बिल्डिंग को ठेके पर लेकर किराए पर लगाने वाले ठेकेदार और बिल्डिंग मालिक को भी शिलांग पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही शाढ़ौरा से बिल्डिंग के चौकीदार को भी इस गायब हुए बैग के बारे में पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
जानकारी अनुसार, मर्डर के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर के जिस बहुमंजिला बिल्डिंग के फ्लैट में रुकी थी, उसमें एक ट्रॉली व उसका कुछ सामान था। बाद में पुलिस ने जब फ्लेट खोला तो वह ट्रॉली बैग व सामान नहीं मिला। इस संबंध में पूछताछ करने के लिए शिलांग पुलिस मदागन से उसे ले गई है, क्योंकि यह बिल्डिंग में चौकीदार कम कारपेंटर का काम करता था।- विनीतकुमार जैन, एसपी अशोकनगर
Updated on:
23 Jun 2025 11:24 am
Published on:
23 Jun 2025 11:05 am