
Raja raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर में बहते नाले से मिली पिस्टल(फोटो सोर्स: पत्रिका)
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई हत्या की कड़ियां जुड़ने लगी हैं। पत्नी सोनम के गुनाह में शामिल प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर व चौकीदार बलवीर से एसआइटी ने पूछताछ की। शिलोम ने कहा, पिस्टल नाले में फेंकी थी। पुलिस ने नाले से पॉलीथिन में बंद पिस्टल ढूंढ़ निकाली। दो मैगजीन व दो कारतूस भी मिले। 5 लाख रुपए ढूंढ़ रही पुलिस को शिलोम के महालक्ष्मी नगर स्थित घर के बाहर कार से 50 हजार रुपए भी मिले। ईस्ट खासी हिल्स शिलांग के एसपी विवेक सियेम ने बताया, सोनम ने राज कुशवाह से प्रेम संबंध कबूला है। राजा से छुटकारे के लिए हत्या की।
पुलिस ने बताया, पहले राजा की हत्या गोली मारकर करने की साजिश थी। 5 लाख रुपए, पिस्टल आरोपियों को दिए थे, पर शिलांग में गोली नहीं मार सके तो आरोपियों ने 23 मई को डाउ से सिर पर वारकर राजा की हत्या की। इसके बाद सोनम पिस्टल व रुपए भरा बैग लेकर इंदौर आई और फ्लैट में छिप गई।
सोनम के पकड़ाने के बाद यह बैग गायब था। बैग को प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम ने जलाया। उसके साथ अशोकनगर का चौकीदार बलवीर भी था। शिलोम ने बताया कि ग्वालियर निवासी बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र ने बैग जलाने को कहा था। कीमती सामान उसी ने निकाले। तब से पुलिस पिस्टल, रुपए ढूंढ़ रही थी। अब पुलिस को लैपटॉप की तलाश है। देर शाम शिलोम, बलवीर, लोकेंद्र को लेकर पुलिस शिलांग रवाना हो गई है।
प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स की निशानदेही पर इंदौर में नाले से देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 कारतूस बरामद किए हैं। उसके घर के बाहर खड़ी कार से भी 50 हजार रुपए जब्त हुए हैं। आरोपी ने रुपए राज कुशवाह के लैपटॉप बैग से निकालने की बात बताई थी। बैग को आरोपी ने सड़क किनारे फेंकने की बात भी कही थी, जिसकी तलाश अब तक जारी है।
विवेक सियेम, एसपी, ईस्ट खासी हिल्स, शिलांग
Updated on:
26 Jun 2025 10:06 am
Published on:
26 Jun 2025 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
