8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाले से पिस्टल मिली, नहीं मिला लैपटॉप, तीनों आरोपियों को शिलांग ले गई मेघालय पुलिस

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस की क़ड़ियां अब जुड़ने लगी हैं, मेघालय पुलिस को अब उस लैपटॉप की तलाश है, जो सोनम यूज करती थी, पुलिस को शक है कि लैपटॉप से कई बड़े राज उजागर हो सकते हैं...

2 min read
Google source verification
Raja raghuvanshi Murder Case Update

Raja raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर में बहते नाले से मिली पिस्टल(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई हत्या की कड़ियां जुड़ने लगी हैं। पत्नी सोनम के गुनाह में शामिल प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर व चौकीदार बलवीर से एसआइटी ने पूछताछ की। शिलोम ने कहा, पिस्टल नाले में फेंकी थी। पुलिस ने नाले से पॉलीथिन में बंद पिस्टल ढूंढ़ निकाली। दो मैगजीन व दो कारतूस भी मिले। 5 लाख रुपए ढूंढ़ रही पुलिस को शिलोम के महालक्ष्मी नगर स्थित घर के बाहर कार से 50 हजार रुपए भी मिले। ईस्ट खासी हिल्स शिलांग के एसपी विवेक सियेम ने बताया, सोनम ने राज कुशवाह से प्रेम संबंध कबूला है। राजा से छुटकारे के लिए हत्या की।

गोली नहीं मार सके तो डाउ से वार कर राजा की कर दी हत्या

पुलिस ने बताया, पहले राजा की हत्या गोली मारकर करने की साजिश थी। 5 लाख रुपए, पिस्टल आरोपियों को दिए थे, पर शिलांग में गोली नहीं मार सके तो आरोपियों ने 23 मई को डाउ से सिर पर वारकर राजा की हत्या की। इसके बाद सोनम पिस्टल व रुपए भरा बैग लेकर इंदौर आई और फ्लैट में छिप गई।

लोकेंद्र ने शिलोम से कहा था बैग जला देना

सोनम के पकड़ाने के बाद यह बैग गायब था। बैग को प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम ने जलाया। उसके साथ अशोकनगर का चौकीदार बलवीर भी था। शिलोम ने बताया कि ग्वालियर निवासी बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र ने बैग जलाने को कहा था। कीमती सामान उसी ने निकाले। तब से पुलिस पिस्टल, रुपए ढूंढ़ रही थी। अब पुलिस को लैपटॉप की तलाश है। देर शाम शिलोम, बलवीर, लोकेंद्र को लेकर पुलिस शिलांग रवाना हो गई है।

इंदौर में नाले से देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 कारतूस बरामद

प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स की निशानदेही पर इंदौर में नाले से देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 कारतूस बरामद किए हैं। उसके घर के बाहर खड़ी कार से भी 50 हजार रुपए जब्त हुए हैं। आरोपी ने रुपए राज कुशवाह के लैपटॉप बैग से निकालने की बात बताई थी। बैग को आरोपी ने सड़क किनारे फेंकने की बात भी कही थी, जिसकी तलाश अब तक जारी है।

विवेक सियेम, एसपी, ईस्ट खासी हिल्स, शिलांग

ये भी पढ़ें: तंत्र-मंत्र के चलते राजा रघुवंशी की हत्या का शक गहराया, SIT को मिला संदिग्ध रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें:खबर, सोनम रघुवंशी ने किया बड़ा खुलासा, SIT को बताया उसकी प्रेम कहानी का हीरो कौन?