8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंत्र-मंत्र के चलते राजा रघुवंशी की हत्या का शक गहराया, SIT को मिला संदिग्ध रिकॉर्ड

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री एक बार फिर चौंका रही है, प्रेम त्रिकोण की ये कहानी अब तांत्रिक क्रियाओं के चलते राजा की हत्या का शक गहरा रही हैं, मेघालय SIT को मिला संदिग्ध मैसेज और चैट्स का रिकॉर्ड... जानें राजा ऱघुवंशी हत्या केस के एख-एक घटनाक्रम की सिलसिलेवार कहानी ...

4 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case में तांत्रिक क्रियाओं को चलते हत्या का शक गहराया, मिले संदिग्ध सबूत...(फोटो पत्रिका/ Freepik)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले को मेघालय पुलिस सोनम-राज की प्रेम कहानी और कारोबार को मान रही है, मेघालय पुलिस का दावा है कि उसके पास इसके अहम सबूत हैं, वहीं अब सोनम के दोस्तों से बातचीत और एसआईटी को मिले कुछ मैसेज ऐसे सबूतों की ओर इशारा कर रहे हैं जिनके मिलने से राजा की हत्या तांत्रिक क्रियाओं के चलते किए जाने का शक गहरा गया है। अगर ऐसा हुआ तो राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आ सकता है…

बता दें कि राजा रघुवंशी के पिता भी सोनम पर आरोप लगा चुके हैं कि सोनम ने उनके बेटे राजा पर काला जादू किया था। उन्होंने मीडिया को बताया था कि कैसे घर परिवार को बुरी नजर से बचाने के बहाने सोनम ने उनके घर के बाहर एक पोटली लटका दी थी, जो राजा की हत्या के बाद गायब हो गई। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि सोनम के दोस्तों को भी यही आशंका है कि तांत्रिक क्रियाओं के लिए सोनम राजा की हत्या कर सकती है। इस मामले में मेघालय पुलिस को सोनम रघुवंशी और आरोपियों के बीच बातचीत के संदिगध मैसेज मिले हैं, जो तांत्रिक क्रियाओं की ओर इशारा करते हैं।

अक्टूबर 2024 से 25 जून 2025 तक राजा मर्डर मिस्ट्री का पूरा घटनाक्रम

--1 अक्टूबर को राजा सोनम के परिवार ने परिचय पुस्तक में लिखवाए थे नाम

--14 मार्च को राजा कि मां सोनम के घर पर होली का उपहार लेकर पहुंची, इसी दिन राजा भी सोनम से मिलने गया था।

--11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई, शादी में दोनों बेहद खुश नजर आए, इनके कई वायरल वीडियो इसका सबूत बने।

--20 मई को राजा और पत्नी सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए।

--22 मई को दंपती सोहरा की यात्रा पर निकले। गाइड की मदद लेकर नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर पुल की ओर गए।

--23 मई को गांव के मुखिया ने लावारिस एक्टिवा खड़ी होने की सूचना पुलिस को दी

--24 मई को दंपती का परिवार से संपर्क टूटा, इसी दिन गूगल पर सर्चिंग से मिली थी एक्टिवा किराए से देने वाले की जानकारी

--27 मई को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी जानकारी, सीएम मोहन यादव ने इसी दिन मेघालय सीएम से की बात

--27 मई की शाम को पुलिस सर्चिंग के दौरान सोहरा की पहाड़ियों से मिले 2 बैग, जो एक्टिवा से दूर खाई में पड़े थे।

--28 मई को शिलांग पहुंचे इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पुलिस से की मुलाकात

--29 मई को तेज बारिश में रोकनी पड़ी सर्चिंग

--30 मई की सुबह दोबारा सर्चिंग शुरू की गई, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला

--31 मई को एक बार फिर बारिश के चलते सर्चिंग रोकनी पड़ी

--1 जून को परिवार ने ज्योतिषी को दिखाई दोनों की कुंडली

--2 जून को राजा का शव सोहरा की गहरी खाई में मिला

--3 जून पोस्टमार्टम में राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की खबर सामने आई

--4 जून को राजा का शव इंदौर लाया गया

--5 जून को शिलांग के होटल में रिसेप्शन पर दंपती का सीसीटीवी फुटेज सामने आया

--6 जून को पुलिस सोनम को ढूंढ़ रही थी

--7 जून को राजा-सोनम का होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ

--8 जून को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की

--9 सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित ढाबे पर मिली। मेघालय पुसिन ने राजा की हत्या में उसके शामिल होने की जानकारी दी।

    --10 जून को सोनम, राज कुशवाह समेत पांच आरोपियों को मेघालय पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया।

    --11 जून को शिलांग की एडीजे कोर्ट में सोनम समेत पांचों आरोपियों की पेशी हुई, जहां से उन्हें 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

    --16 जून को एक फोटोग्राफऱ ने राजा और सोनम और अन्य तीन आरोपियों के 2 वीडियो शेयर किए, बताया की ये 23 मई की सुबह संयोग से शूट हो गए

    --17 जून मेघालय पुलिस ने सदर थाने से आरोपियों को लेकर मर्डर केस का रीक्रिएशन किया, इसी दिन मेघालय पुलिस राजा के घर पहुंची थी और सोनम के बारे में पूछताछ की

    --18 जून मेघालय पुलिस ने सोनम की मां और बाई से की पूछताछ, आरोपी राज कुशवाह के घर भी पहुंची।

    --19 जून को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गाय, सोनम और राज को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया, इसी दिन विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया, इसी दिन सोनम को इंदौर से यूपी के गाजीपुर ले जाने वाले ड्राइवर से भी पूछताछ की।

    --21 जून को सोनम और राज कुशवाह को शिलांग कोर्ट में पेश कर उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

    --22 जून मेघालय पुलिस ने सबूत छिपाने के आरोप में प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जैम्स और सुरक्षा गार्ड बलवीर अहिरवार को गिरफ्तार किया है। इंदौर कोर्ट से इन्हें 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया।

    --23 जून को सोनम के गुनाह में शामिल तीसरा शख्स लोकेंद्र ग्वालियर से पकड़ा गया।

    --24 लोकेंद्र को मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में पेश किया गया। ग्वालियर कोर्ट से उसे तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया। इ

    --24 जून को ही मेघालय पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम रघुवंशी और राजकुशवाहा ने स्वीकार किया कि वे दोनों रिलेशनशिप में हैं। वहीं ये भी सामने आया कि सोनम के दोस्तों से बातचीत में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या तांत्रिक क्रियाओं के लिए की गई है, पुलिस को ऐसे कई चैट और मैसेजेज मिले हैं, जो इस शक को गहरा करते हैं।

    --25 जून को तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मेघालय पुलिस शिलांग के लिए रवाना हो चुकी है।

    ये भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी ने किया बड़ा खुलासा, SIT को बताया उसकी प्रेम कहानी का हीरो कौन?

    ये भी पढ़ें: खाने के हैं शौकीन, तो जान लें- इंदौरी मेन्यू में दुनियाभर का स्वाद