
Sonam Raguvanshi Laptop Searching Continue
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ा और अहम सुबूत सोनम का लैपटॉप अब तक नहीं मिला है। मेघालय पुलिस ने बुधवार सुबह से ही इंदौर के महालक्ष्मी इलाके के एक नाले की तलाशी शुरू की थी। काफी तलाश के बाद मेघालय पुलिस को यहां से पिस्टल के साथ 2 मैगजीन, 2 कारतूस हाथ लगे। लेकिन लैपटॉप अब तक नहीं मिला है। मेघालय पुलिस इस लैपटॉप को राजा रघुवंशी की हत्या के अहम सबूत के तौर पर देखी रही है। माना जा रहा है कि ये लैपटॉप कारोबार के साथ ही हवाला से जुड़े कई राज उजागर कर सकता है। ऐसे में मेघालय पुलिस ने इसकी तलाश की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं।
बता दें कि बुधवार की सुबह पुलिस प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम और चौकीदार बलवीर अहिरवार को भी साथ ले गई थी। वहीं दोपहर में लोकेन्द्र सिंह तोमर, शिलोम और बलवीर का क्राइम ब्रांच थाने में आमना-सामना कराया गया। जिसके बाद लैपटॉप के साथ ही पिस्टल की जानकारी सामने आ गई।
मामले में सामने आया है कि शिलोम जेम्स ने पुलिस को बताया है कि उसने सोनम के लैपटॉप को खोलकर देखे बिना ही नाले में फेंक दिया था। शिलोम के मुताबिक, उसे पता था कि यह डिजिटल एविडेंस है, जिसमें वह फंस सकता है। लेकिन वह ऐसा नहीं चाहता था कि पुलिस को किसी भी तरह इसके बारे में पता चल सके। इंदौर में सोनम, विशाल चौहान और राज कुशवाह उसके हीराबाग स्थित जी-1 फ्लैट में रुके थे। मेघालय पुलिस को अब पूरा पूरा शक है कि जो लैपटॉप सोनम इस्तेमाल कर रही थी, उसमें कारोबार के साथ ही अन्य लेन-देन और हवाला से संबंधित कई जानकारियां हो सकती हैं। मेघालय पुलिस बतौर सबूत शिलॉन्ग कोर्ट में अहम साबित हो सकता है।
बता दें कि मेघालय पुलिस को इंदौर के एक नाले में सर्चिंग के समय सोनम के लैपटॉप की तलाशी के दौरान एक सफेद थैली मिली, जिसमें पिस्टल और अन्य सामान मिला, लेकिन लैपटॉप नहीं मिला।
प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स की निशानदेही पर इंदौर में नाले से देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 कारतूस बरामद किए हैं। उसके घर के बाहर खड़ी कार से भी 50 हजार रुपए जब्त हुए हैं। आरोपी ने रुपए राज कुशवाह के लैपटॉप बैग से निकालने की बात बताई थी। बैग को आरोपी ने सड़क किनारे फेंकने की बात भी कही थी, जिसकी तलाश अब तक जारी है।
विवेक सियेम, एसपी, ईस्ट खासी हिल्स, शिलांग
Updated on:
26 Jun 2025 10:10 am
Published on:
25 Jun 2025 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
